किसान आंदोलन से एक दिन में रद्द हुई 73 ट्रेनें, इन गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट, जरूर चेक करें शेड्यूल
Train Route Divert: पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर पांचवें दिन किसानों ने रेल रोको आंदोलन किया है. इस कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. वहीं, गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं.
Train Route Divert: पंजाब के पटियाला जिले में शंभू रेलवे स्टेशन पर पांचवें दिन भी किसानों के पटरी पर बैठे रहने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. आंदोलन के कारण रविवार को अंबाला-अमृतसर मार्ग पर 73 ट्रेन रद्द कर दी गईं हैं. वहीं, पश्चिम रेलवे ने बताया कि कई गाड़ियों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. इसमें ज्यादातर पंजाब की तरफ जाने वाली ट्रेनें हैं. इसके अलावा 22 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन को भी शॉर्ट ऑरिजनेट किया गया है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि अपनी यात्रा को प्लान करने से पहले रूट्स को जरूर चेक कर लें.
Train Route Divert: 12903 गोल्डन टेंपल मेल को किया गया है डायवर्ट, धुरी और लुधियाना के रूट से जाएगी ट्रेन
पश्चिम रेलवे के मुताबिक मुंबई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12903 गोल्डन टेंपल मेल को लुधियाना, धुरी, झाखल की तरफ डायवर्ट की गई है. 21 अप्रैल 2024 को डॉ.अंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12919 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस झाखल, धुरी और लुधियाना की तरफ डायवर्ट होगी. इसके अलावा 21 अप्रैल 2024 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12471 स्वराज एक्सप्रेस झाखल, धुरी और लुधियाना की तरफ डायवर्ट की जाएगा.
Train Route Divert: श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया लुधियाना- धूरी-जाखल चलेगी
22 अप्रैल, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया लुधियाना- धूरी-जाखल चलेगी. 22 अप्रैल, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12476 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा हापा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल-नई दिल्ली चलेगी. 21 अप्रैल, 2024 को अमृतसर से चली गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल चलेगी.
Train Route Divert: गोल्डन टेंपल मेल को हजरत निजामुद्दीन की तरफ किया जाएगा शॉर्ट टर्मिनेट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
22 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12904 गोल्डन टेंपल मेल को हजरत निजामु्द्दीन से शॉर्ट ऑरिजनेट किया गया है. प्रदर्शनकारी मौजूदा किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. रेलवे ने कहा कि पिछले पांच दिनों में कई ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को असुविधा होने के अलावा वित्तीय नुकसान हो रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बैनर तले बुधवार को पंजाब-हरियाणा सीमा के पास शंभू में अंबाला लुधियाना-अमृतसर मार्ग पर पटरियों पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया.
09:10 PM IST