गिरावट वाले बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग, ₹140 वाला शेयर हुआ इस भाव पर लिस्ट
Standard Glass Listing Share Price: Standard Glass Lining IPO की लिस्टिंग BSE पर 25.7% के प्रीमियम के साथ हुई है. शेयर 176 रुपये के भाव पर सेटल होता हुआ दिखाई दिया. शेयर NSE पर 172 रुपये के भाव पर सेटल हुआ.
Standard Glass Lining IPO Listing: ग्लास लाइनिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Standard Glass Lining का सोमवार को IPO लिस्ट हो गया है. कंपनी के आईपीओ की जबरदस्त डिमांड देखी गई थी. इसे 185 गुना तक सब्सकिप्शन मिला था. Standard Glass Lining 410 करोड़ का आईपीओ लेकर आई थी, जिसमें 130-140 का इशू प्राइस रखा गया था. आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 66x, NII की ओर से 275X और QIB की ओर से 327x का सब्सक्रिप्शन मिला था.
Standard Glass Listing Share Price
Standard Glass Listing का शेयर BSE पर 25.7% प्रीमियम के साथ 176 रुपये पर लिस्ट हुआा. वहीं, NSE पर 22.9% प्रीमियम के साथ 172 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ.
Standard Glass Lining Listing के बाद क्या करें निवेशक?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस IPO को 185 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बड़ा रिस्पॉन्स मिला था. और इन दिनों छोटे साइज और छोटे प्राइस का ट्रेंड है. हमने इसमें शॉर्ट टर्म व्यू के साथ लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाने की सलाह दी थी. इसके 175-185 के रेंज में लिस्ट होने का अनुमान था. जिन निवेशकों ने इसमें पैसे लगाए हैं, वो 160 का स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेल करें.
Standard Glass Lining IPO Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Standard Glass Lining के आईपीओ को 182.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 410.05 करोड़ रुपये के आईपीओ को 2,08,29,567 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,80,27,59,991 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB के हिस्से को 331.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 267.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के कोटा को 63.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ को पहले दिन कुछ ही मिनटों में फुल सब्सक्रिप्शन मिल गया था. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 30 करोड़ रुपये पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश के लिए करेगी.
10:05 AM IST