ठंड में ट्रेनों का बुरा हाल! 7 घंटे तक देरी से चल रही हैं ये गाड़ियां, स्टेशन पर समय काटने को मजबूर पैसेंजर्स
Trains Running Late Today: कोहरे की वजह से दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 20 से ज्यादा रेलगाड़ियां समय से देरी से चल रही हैं.
Trains Running Late Today: देश की राजधानी दिल्ली कड़ाके की ठंड और कोहरे का सामना कर रही है. कोहरे की वजह से दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 20 से ज्यादा रेलगाड़ियां समय से देरी से चल रही हैं.
लेट चल रही ट्रेनों की डीटेल्स
- अवध आसाम एक्सप्रेस (15910), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 7:07 है. यह ट्रेन 4 घंटा 38 मिनट लेट चल रही है.
- ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 4:00 है. यह ट्रेन 3 घंटा 49 मिनट लेट चल रही है.
- विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 7:20 है. यह ट्रेन 1 घंटा 5 मिनट लेट चल रही है.
- संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12393), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 7:55 है. यह ट्रेन 1 घंटा 23 मिनट लेट चल रही है.
- शिवगंगा एक्सप्रेस (12559), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 8:30 है. यह ट्रेन 7 घंटा 46 मिनट लेट चल रही है.
- दुरंतो एक्सप्रेस (12281), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 6:40 है. यह ट्रेन 2 घंटा 56 मिनट लेट चल रही है.
- पूर्वा एक्सप्रेस (12381), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 6:05 है. यह ट्रेन 4 घंटा लेट चल रही है.
- गोडा दिल्ली एक्सप्रेस (14049), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 9:10 है. यह ट्रेन 1 घंटा 10 मिनट लेट चल रही है.
- बलिया से दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22581), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 9:45 है. यह ट्रेन 1 घंटा 5 मिनट लेट चल रही है.
- सद्भावना एक्सप्रेस (14015), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 4:45 है. यह ट्रेन 36 मिनट लेट चल रही है.
- लखनऊ दिल्ली एसी एक्सप्रेस (12429), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 7:30 है. यह ट्रेन 45 मिनट लेट चल रही है.
- लखनऊ मेल (12229), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 6:55 है. यह ट्रेन 1 घंटा 38 मिनट देरी से चल रही है.
- सप्त क्रांति एक्सप्रेस (12557), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 7:40 है. यह ट्रेन 45 मिनट लेट चल रही है.
- सुहैल देव सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22419), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 7:55 है. यह ट्रेन 39 मिनट लेट चल रही है.
- पद्मावत एक्सप्रेस (14207), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 6:30 है. यह ट्रेन 3 घंटा 11 मिनट लेट चल रही है.
- सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 9:10 है. यह ट्रेन 1 घंटा 58 मिनट लेट चल रही है.
- एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12121), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 7:40 है. यह ट्रेन 33 मिनट लेट चल रही है.
- दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20847), जिसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह से 7:15 है. यह ट्रेन 2 घंटा 3 मिनट लेट चल रही है.
- आनंद विहार से सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस (05578) की शेड्यूल टाइमिंग सुबह 5:15 है, लेकिन इस ट्रेन को दोपहर 11:30 बजे के लिए रिशेड्यूल किया गया है.
- आनंद विहार से मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल (05220)की शेड्यूल टाइमिंग सुबह 8:00 बजे है. इसे दोपहर 12:00 बजे के लिए रिशेड्यूल किया गया है.
- गया क्लोन स्पेशल (02398) की शेड्यूल टाइमिंग सुबह 8:20 मिनट है. इसे सुबह 9:20 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया गया है.
By
IANS
Updated: Thu, Dec 26, 2024
12:39 PM IST
12:39 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़