नई दिल्ली और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों को चमकाने में इन कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, बदल जाएगी सूरत मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं
New Delhi and Ahmedabad railway stations: मौजूदा ढांचे की जगह नई दिल्ली स्टेशन पर दो गुंबद के आकार का एक डिजाइन बनाया जाएगा. रेल मंत्रालय के तहत आरएलडीए (RLDA) को कई बड़े स्टेशनों के रीडेवलपमेंट का काम सौंपा गया है.
New Delhi and Ahmedabad railway stations: देश के दो बड़े रेलवे स्टेशनों- नई दिल्ली और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के रीडेवलपमेंट के लिए कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है. टाटा, एसएंडटी और एलएंडटी के अलावा, तीन दूसरी कंपनियों -आईटीडी, एनसीसी लिमिटेड, जीएमआर ग्रुप ने स्टेशन पुनर्विकास परियोजना में रुचि दिखाई है. मौजूदा ढांचे की जगह नई दिल्ली स्टेशन पर दो गुंबद के आकार का एक डिजाइन बनाया जाएगा. आपको बता दें. टाटा प्रोजेक्ट्स, शापूरजी और पल्लोनजी और एलएंडटी कई अन्य कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने नई दिल्ली स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के लिए पहली बोली-पूर्व बैठकों में भाग लिया है.
RLDA को काम सौंपा गया
खबर के मुताबिक, स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है. रेल मंत्रालय के तहत एक वैधानिक प्राधिकरण आरएलडीए (RLDA) को कई बड़े स्टेशनों के रीडेवलपमेंट का काम सौंपा गया है. स्टेशन पुनर्विकास आंतरिक बदलाव और डिजाइन से जुड़ा हुआ है. इन स्टेशनों का रीडेवलपमेंट (New Delhi and Ahmedabad railway stations) पैसेंजर्स को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा और उनके सफर के एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था पर कई गुना प्रभाव पड़ेगा. खुदरा, रियल एस्टेट और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
पहली बोली इसी महीने लगी
नई दिल्ली (New Delhi railway redevelopment) और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad railway station redevelopment) के पुनर्विकास के संबंध में पहली बोली 7 नवंबर 2022 और 9 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी. इसको लेकर मीटिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित की गईं. इसमें विक्रेताओं के साथ-साथ आरएलडीए के अधिकारियों के साथ-साथ भाग लेने वाले सभी संभावित बोलीदाताओं ने कई सुझाव दिए और कई सवाल उठाए, जिनका जवाब बाद में दिया जाएगा.
भारत का दूसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
नई दिल्ली भारत का दूसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. माना जा रहा है कि री-डेवलपमेंट प्लान के तहत ना सिर्फ स्टेशन को खूबसूरत बनाया जाएगा, बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में कमर्शियल प्रॉपर्टी भी तैयार की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लान के तहत बिल्ट-अप एरिया 40 लाख स्क्वॉयर फीट का है. इसमें स्टेशन एरिया के अलावा 9.8 लाख स्क्वॉयर फीट का कमर्शियल एरिया भी शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:37 PM IST