₹12 लाख तक इनकम पर अब NO TAX, 1 करोड़ और लोग टैक्स के दायरे से बाहर होंगे
Budget 2025: सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स का ऐलान किया है. इससे 1 करोड़ और टैक्सपेयर्स टैक्स देने से बच जाएंगे. 2024 में 2.1 करोड़ लोगों ने टैक्स जमा किया था.
)
Budget 2025 Income Tax Updates.
Budget 2025: बजट में मिडिल क्लास को राहत देते हुए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 75000 रुपए को बररकार रखा गया है. नेट आधार पर 12.75 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ और लोग टैक्स के दायरे से बाहर हो जाएंगे.
1 करोड़ और लोग Tax के दायरे से बाहर होंगे
2024 में 10.4 करोड़ लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था. इनमें से 8.3 करोड़ लोगों ने जीरो रिटर्न फाइल किया था. नेट आधार पर 2.1 करोड़ लोगों ने सरकार के खजाने में कुछ ना कुछ टैक्स के रूप में जमा किया था. अब 12 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगेगा. इसके कारण 1 करोड़ और लोग टैक्स के दायरे से बाहर हो जाएंगे. सीतारमण ने संसद में कहा कि नई कर व्यवस्था में छूट के माध्यम से मध्यम वर्ग के करों में काफी कमी आएगी और उनके हाथ में अधिक पैसा बचेगा, जिससे घरेलू उपभोग, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा. Budget में टैक्स रेट मे भी बदलाव का ऐलान किया गया है.
New Tax Regime Updates
नए कर स्लैब के तहत अगर 12 लाख रुपए से अधिक आय होती है तो उस व्यक्ति की शुरुआती चार लाख रुपए तक की आय पर छूट होगी. 4-8 लाख रुपए के बीच अर्जित आय पर 5% कर लगाया जाएगा, 8-12 लाख रुपए पर 10%, 12-16 लाख रुपए पर 15%, 16 से 20 लाख रुपए तक की आय पर 20%, 20-24 लाख रुपए तक पर 25% और 24 लाख रुपए से अधिक की आय पर 30 फीसदी आयकर लगाया जाएगा.
12 लाख की इनकम तक 80 हजार रुपए टैक्स बचेंगे
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
नई कर व्यवस्था के तहत अगले वित्त वर्ष 2025-26 में 8 लाख रुपए तक जिनकी इनकम है उनके 30 हजार रुपए बचेंगे, 9 लाख इनकम वालों के 40 हजार, 10 लाख इनकम वालों के 50 हजार, 11 लाख इनकम वालों के 65 हजार रुपए और 12 लाख इनकम वालों के कुल 80 हजार रुपए बचेंगे.
13 लाख से 24 लाख तक इनकम पर कितना टैक्स सेव होगा?
इसके अलावा 13 लाख रुपए सालाना आय वाले लोग कर देनदारी पर 25,000 रुपए बचाएंगे. इसी तरह 14 लाख रुपए सालाना आय वाले लोग 30,000 रुपए, 15 लाख रुपए कमाने वाले 35,000 रुपए, 16 लाख रुपए कमाने वाले 50,000 रुपए और 17 लाख रुपए कमाने वाले 60,000 रुपए बचाएंगे. वहीं वार्षिक आय 18 लाख रुपए होने पर बचत 70,000 रुपए, 19 लाख रुपए पर 80,000 रुपए, 20 लाख रुपए पर 90,000 रुपए, 21 लाख रुपए पर 95,000 रुपए, 22 लाख रुपए पर एक लाख, 23 लाख रुपए पर 1.05 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी. 24 लाख रुपए से अधिक आय वालों को 1.10 लाख रुपए का कर लाभ मिलेगा.
06:56 PM IST