टैक्स की शोर के बीच इस खबर से दूर हो गया इंडिया, 50 लाख करोड़ का है मामला
1 फरवरी को देश का आम बजट निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया. इस बजट में 12 लाख तक की कमाई को टैक्स फ्री करने के ऐलान को देश के एक्सपर्ट्स ने बड़ा मुव बताया, लेकिन इस खबर के बीच एक खबर के बारे में जानने से काफी लोग पीछे छूट गए कि देश का बजट इस बार कितने लाख करोड़ रुपए का है.
)
1 फरवरी को देश का आम बजट निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया. इस बजट में 12 लाख तक की कमाई को टैक्स फ्री करने के ऐलान को देश के एक्सपर्ट्स ने बड़ा मुव बताया, लेकिन इस खबर के बीच एक खबर के बारे में जानने से काफी लोग पीछे छूट गए कि देश का बजट इस बार कितने लाख करोड़ रुपए का है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आम बजट 2025-26 का साइज 50,65,345 करोड़ रुपए है, जो राशि चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 7.4 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2024-25 का खर्च (संशोधित अनुमान) 47.16 लाख करोड़ रुपए है.
क्या है डिटेल?
बजट दस्तावेजों के अनुसार, एक अप्रैल, 2025 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए 5,41,850.21 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं. इसकी तुलना में चालू वित्त वर्ष के लिए यह राशि 4,15,356.25 करोड़ रुपए है. केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 16.29 लाख करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं, जबकि 2024-25 के लिए यह 15.13 लाख करोड़ रुपए हैं.
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए खर्च के बजट अनुमानों में कई कारणों से वृद्धि हुई है, जिनमें बाजार लोन, राजकोषीय बिल, बाहरी ऋण, लघु बचत और भविष्य निधि पर ब्याज के भुगतान में वृद्धि शामिल हैं. इसके अलावा बजट में पूंजीगत खर्च सहित सशस्त्र बलों की अधिक आवश्यकताओं और रोजगार सृजन योजना के लिए अधिक प्रावधान शामिल हैं. अगले वित्त वर्ष के लिए प्रस्तावित कुल पूंजीगत खर्च 11.22 लाख करोड़ रुपए और प्रभावी पूंजीगत खर्च 15.48 लाख करोड़ रुपए है.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
राज्यों को हस्तांतरित किए जा रहे कुल संसाधन 2025-26 के बजट में 25,01,284 करोड़ रुपए हैं, जो 2023-24 के वास्तविक आंकड़ों से 4,91,668 करोड़ रुपए अधिक है. इसमें राज्यों के हिस्से का हस्तांतरण, अनुदान/ऋण और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत जारी राशि शामिल हैं. यदि सार्वजनिक उद्यमों के संसाधनों को शामिल किया जाए, तो बजट में कुल खर्च 54.97 लाख करोड़ रुपए हो जाता है.
07:17 PM IST