दिग्गजों के नजरिए से कैसा है इस बजट का नजारा, आसान भाषा में समझिए पूरा लेखा-जोखा
देश का आम बजट आम जनता के लिए पेश कर दिया गया है. इस बार के बजट में सरकार के तरफ से 12 लाख की कमाई को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है. यह कुछ एक्सपर्ट के मुताबक सरकार के तरफ से लिया गया एक बड़ा फैसला है. ऐसे में आइए समझते हैं कि देश के बड़े दिग्गज इस बजट को कैसे देखते हैं.
)
देश का आम बजट आम जनता के लिए पेश कर दिया गया है. इस बार के बजट में सरकार के तरफ से 12 लाख की कमाई को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है. यह कुछ एक्सपर्ट के मुताबक सरकार के तरफ से लिया गया एक बड़ा फैसला है. ऐसे में आइए समझते हैं कि देश के बड़े दिग्गज इस बजट को कैसे देखते हैं. यानी दिग्गज के नजरिए से इस बजट का नजारा कैसा है. चलिए अब यह समझते हैं.
किस बात से नाराज दिखे एक्सपर्ट?
ज़ी बिजनेस टीवी चैनल पर आए दिग्गजों ने बजट को लेकर अपना रिएक्शन दिया. 7 एक्सपर्ट्स में से 5 लोगों का मानना था कि बजट काफी बेहतर रहा. वह मानते हैं कि बजट में 12 लाख रुपए तक की कमाई को टैक्स फ्री करना एक बड़ा मुव है. हालांकि एक एक्सपर्ट ने ये भी कहा कि उन्हें बजट बिलकुल पसंद नहीं आया. सरकार ने देश की ग्रोथ पर ध्यान नहीं दिया. वह इस बात से नाराज नजर आए कि सरकार के तरफ से जीडीपी के आंकड़े नहीं पेश किए गए.
कौन से फैसले देश हित में हुए?
एक्सपर्ट ने कहा कि सरकार के तरफ से फिजिकल डेफिसिट पर कंट्रोल की बात कही गई. जिसे इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर पॉजिटव लेंगे. सरकार के तरफ से रेगुलेटरी रिफॉर्म्स की बात कही गई है, जिसे एक साल के भीतर स्टार्ट किया जाना है. वह मानते हैं कि देश की आजादी के बाद एक बार वापस से इस बात की एनालिसिस करनी जरूरी हो गई है कि कौन सी रेगुलेटरी की जरूरत आज के समय में भी है और किसे बंद किया जाना चाहिए. सरकार के तरफ से टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है, जिसमें 4 लाख तक की कमाई को जीरो पर्सेंट टैक्स और 24 लाख से अधिक की कमाई को 30 फीसदी के टैक्स के दायरे में शामिल करने को भी एक्सपर्ट अच्छा मुव बताते हैं. साथ में सरकार ने अगले हफ्ते इनकम टैक्स बिल पेश करने का भी ऐलान किया है. इसको भी एक्सपर्ट एक बड़ा कदम बता रहे हैं.
06:56 PM IST