SBI MF की नई फिक्स्ड इनकम स्कीम, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानें डीटेल
SBI MF NFO: SBI म्यूचुअल फंड (SBI MF) ने डेट कैटेगरी में फिक्स्ड इनकम प्लान उतारा है. इस NFO SBI Fixed Maturity Plan (FMP)-Series 91 (90 Days) का सब्सक्रिप्शन 28 दिसंबर 2023 तक खुला रहेगा. ये एक क्लोज एंडेड डेट स्कीम है.
SBI MF NFO
SBI MF NFO
SBI MF NFO: एसेट मैनजमेंट कंपनी SBI म्यूचुअल फंड (SBI MF) ने डेट कैटेगरी में फिक्स्ड इनकम प्लान उतारा है. इस NFO SBI Fixed Maturity Plan (FMP)-Series 91 (90 Days) का सब्सक्रिप्शन 28 दिसंबर 2023 तक खुला रहेगा. ये एक क्लोज एंडेड डेट स्कीम है. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो स्कीम की अवधि के दौरान आय के साथ कैपिटल ग्रोथ दर्ज करना चाहते हैं या डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रमेंट्स या फिर गवर्नरमेंट सिक्योरिटी में निवेश करना चाहते हैं.
₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
SBI MF की इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये का शुरुआती निवेश करना जरूरी है और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश की जा सकती है. स्कीम का बेंचमार्क क्रिसिल लिक्विड डेट इंडेक्स (CRISIL Liquid Debt Index) होगा. स्कीम में कोई एंट्री और एग्जिट लोड नहीं है. इस स्कीम में रिस्क लेवल लो से मिडियम कैटेगरी का है.
स्कीम की खासियत
SBI MF की इस स्कीम का मुख्य मकसद निवेशकों को रेगुलर इनकम और संभावित कैपिटल ग्रोथ का फायदा देना है. साथ ही ब्याज दरों के जोखिम के असर को कम से कम करना है. स्कीम का निवेश डेट सिक्युरिटीज में होगा.हालांकि फंड ने साफ किया है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि लक्ष्य हासिल हो ही जाएगा. फंड हाउस के मुताबिक, फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (FMP) ऐसी स्कीम होती है, जिनमें निवेशकों का पैसा स्कीम की अवधि के मुताबिक ही खास अवधि की मैच्योरिटी वाले डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाता है. FMP की अवधि कुछ महीनो से लेकर कुछ साल तक हो सकती है. इसमें क्रेडिट रिस्क ऊंचा होता है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लमेर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)
09:21 AM IST