SBI MF का बड़ा निवेश, गेमिंग कंपनी में खरीदेगी 57.42 लाख शेयर; स्टॉक ने 6 महीने में दिया 68% रिटर्न
SBI MF Investment in Nazara Tech: गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि इन शेयरों की फेस वैल्यू मूल्य 4 रुपये है. गुरुवार को नजारा टेक के शेयर 0.60 फीसदी टूटकर 878.60 रुपये पर बंद हुए.
SBI Mutual Fund to invest in Nazara Tech.
SBI Mutual Fund to invest in Nazara Tech.
एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) में 410 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. नजारा टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार (7 सितंबर) को बताया कि SBI MF प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए से उसके इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को लेकर सहमत हुआ है. गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि इन शेयरों की फेस वैल्यू मूल्य 4 रुपये है. गुरुवार को नजारा टेक के शेयर 0.60 फीसदी टूटकर 878.60 रुपये पर बंद हुए.
बयान के मुताबिक, SBI MF को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 714 रुपये प्रति शेयर की दर से 57,42,296 शेयर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 409.99 करोड़ रुपये होगा. कंपनी ने बयान में कहा कि इस फंड का निवेश एसबीआई म्यूचुअल फंड की तीन योजनाओं- SBI मल्टीकैप फंड, SBI मैग्नम ग्लोबल फंड और SBI टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड के जरिये किया जाएगा. इसी सप्ताह जेरोधा के नितिन और निखिल कामत ने भी कंपनी में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
Nazara Tech: 6 महीने में 68% रिटर्न
नजारा टेक्नोलॉजीज दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर है. जून 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में 10 फीसदी होल्डिंग हैं. नजारा टेक्नोलॉजी का शेयर बीते 6 महीने में 68 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. इस साल अब तक शेयर करीब 44 फीसदी उछल चुका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के सीईओ नितिश मित्रसेन ने कहा कि इस फंड का इस्तेमाल ग्रोथ और फंडिंग जरूरतों के लिए निवेश में किया जाएगा. इसमें अलग-अलग कंपनियों में निवेश, स्ट्रैटजिक एक्वीजिशन जैसे कदम शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:44 PM IST