SBI MF की 5 जबरदस्त स्कीम: ₹10000 मंथली SIP से 5 साल बना लाखों का फंड; देखें डीटेल
SBI MF Top 5 Schemes: यहां दिग्गज एसेट मैनजमेंट कंपनी SBI Mutual Funds की 5 टॉप इक्विटी फंड्स की परफॉर्मेंस डीटेल ली है. जिनमें 10,000 रुपये मंथली SIP से लाखों रुपये का फंड तैयार हो गया.
SBI MF top 5 equity funds
SBI MF top 5 equity funds
SBI MF Top 5 Schemes: म्यूचुअल फंड में निवेशकों का रुझान जबरदस्त है. खासकर SIP का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. पिछले महीने में SIP के जरिए 23,332 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इनफ्लो हुआ. एसआईपी की खासियत यह है कि लंबी अवधि में कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है. साथ ही वेल्थ क्रिएशन में मददगार होता है. अलग-अलग म्यूचुअल फंड हाउसेस की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें लंबी अवधि में अच्छा खासा रिटर्न मिला है. हमने यहां दिग्गज एसेट मैनजमेंट कंपनी SBI Mutual Funds की 5 टॉप इक्विटी फंड्स की परफॉर्मेंस डीटेल ली है. जिनमें 10,000 रुपये मंथली SIP से लाखों रुपये का फंड तैयार हो गया.
SBI PSU Fund
SBI PSU Fund का 5 साल का SIP रिटर्न सालाना औसतन 41.46 फीसदी रहा है. इसमें 10,000 मंथली SIP से 5 साल में 16.35 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया. जबकि 5 साल में निवेश महज 6 लाख रुपये रहा. इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.
SBI Infrastructure Fund
SBI Infrastructure Fund का 5 साल का SIP रिटर्न सालाना औसतन 36.41 फीसदी रहा है. इसमें 10,000 मंथली SIP से 5 साल में 14.56 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया. जबकि 5 साल में निवेश महज 6 लाख रुपये रहा. इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.
SBI Contra Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI Contra Fund का 5 साल का SIP रिटर्न सालाना औसतन 36.05 फीसदी रहा है. इसमें 10,000 मंथली SIP से 5 साल में 14.44 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया. जबकि 5 साल में निवेश महज 6 लाख रुपये रहा. इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.
SBI Long Term Equity Fund
SBI Long Term Equity Fund का 5 साल का SIP रिटर्न सालाना औसतन 32.74 फीसदी रहा है. इसमें 10,000 मंथली SIP से 5 साल में 13.37 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया. जबकि 5 साल में निवेश महज 6 लाख रुपये रहा. इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.
SBI Small Cap Fund
SBI Small Cap Fund का 5 साल का SIP रिटर्न सालाना औसतन 31.73 फीसदी रहा है. इसमें 10,000 मंथली SIP से 5 साल में 13.05 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया. जबकि 5 साल में निवेश महज 6 लाख रुपये रहा. इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.
SIP निवेश नए रिकॉर्ड पार
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2024 में SIP के जरिए 23,332 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इनफ्लो हुआ. इससे पहले जून में SIP के जरिए निवेशकों ने 21,262 करोड़ रुपये का निवेश किया था. वहीं, SIP का एसेट अंडर मैनजमेंट (AUM) 12.43 लाख करोड़ से बढ़कर 13.10 लाख करोड़ रुपये हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्कीम्स की SIP परफॉर्मेंस की डीटेल है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:32 PM IST