SBI MF की नई स्कीम, ₹5000 से निवेश शुरू; लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ
SBI Mutual Fund NFO: यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्शन कर सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं. ब्रोकरेज का कहना है लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए यह अच्छा ऑप्शन है.
SBI MF NFO
SBI MF NFO
SBI Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया थिमैटिक फंड लॉन्च किया है. SBI MF की नई स्कीम इनोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड (SBI Innovative Opportunities Fund) का सब्सक्रिप्शन सोमवार (29 जुलाई) से खुल गया है. यह स्कीम 12 अगस्त 2024 को बंद होगी. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्शन कर सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं. ब्रोकरेज का कहना है लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए यह अच्छा ऑप्शन है.
SBI MF NFO: ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI म्यूचुअल फंड का कहना है कि SBI Innovative Opportunities Fund में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इसका बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 TRI है. इस स्कीम में एक साल से पहले रिडम्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इस स्कीम के फंड मैनेजर प्रसाद पडाला हैं.
SBI MF NFO: कौन कर सकता है निवेश
SBI फंड्स के एमडी एंड सीईओ शमशेर सिंह का कहना है, SBI इनोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड उन निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर है, जो उन कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं जो कॉम्पिटिटिव ग्रोथ हासिल करने के लिए इनोवेशन कर रही हैं और अपने ऑफरिंग में वैल्यू बढ़ाने के लिए हमारे काम करने के तरीके को बदल रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फंड हाउस का कहना है, इस स्कीम में इनोवेटिव स्ट्रैटजिक एंड थीम पर दमदार बेनेफिट हासिल करने में जुटी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का अवसर मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. यहां निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:23 PM IST