SBI MF की नई स्कीम, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए खास बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Dec 07, 2024 04:18 PM IST
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया सेक्टोरल/थीमैटिक फंड पेश किया है. SBI MF की नई स्कीम एसबीआई क्वांट फंड (SBI Quant Fund) का सब्सक्रिप्शन 4 दिसंबर से खुल चुका है और 18 दिसंबर 2024 को बंद होगा.
1/5
मिनिमम निवेश 5,000 रुपये
2/5
कौन कर सकता है निवेश
TRENDING NOW
3/5
क्या है क्वांट फंड?
क्वांट फंड या क्वांटिटेटिव म्यूचुअल फंड निवेश का फैसला लेने के लिए क्वांटिटेटिव एनालिसिस का इस्तेमाल करते हैं. एसबीआई क्वांट फंड (SBI Quant Fund) एक इन-हाउस मल्टी-फैक्टर मॉडल का उपयोग करता है, जिसमें अलग-अलग मार्केट साइकिल में प्रदर्शन को अनुकूलित करने के लिए मोमेंटम, वैल्यू, क्वालिटी और ग्रोथ जैसे कारकों को शामिल किया जाता है
4/5
लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ
5/5