Digital Gold: महज 1 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश, पैसा लगाने के 6 बड़े फायदे
Digital Gold Investment Benefits: डिजिटल गोल्ड आपके पास एक ऐसा ऑप्शन है, जिसमें निवेश करना न केवल आसान है, बल्कि आप महज 1 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
Digital Gold Investment Benefits: भारतीयों में गोल्ड को लेकर हमेशा से ही जबरदस्त क्रेज रहा है. फेस्टिव सीजन हो या शादी-ब्याह का समय सोने की खरीदारी जमकर होती है. बदलते समय के साथ फिजिकल गोल्ड यानी सोने की ज्वैलरी, सिक्का, बार, बिस्किट खरीदने के साथ-साथ अब डिजिटल गोल्ड में निवेश का भी चलन तेजी से बढ़ रहा है. डिजिटल गोल्ड आपके पास एक ऐसा ऑप्शन है, जिसमें निवेश करना न केवल आसान है, बल्कि आप महज 1 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं. ग्लोबल लेवल पर देखें, तो गोल्ड हमेशा से निवेश का एक बड़ा कम्पोनेंट रहा है.
Digital Gold: क्या है ये
डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) से मतलब है कि आप गोल्ड ETFs, गोल्ड सेविंग फंड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में खरीदारी कर सकते हैं. डिजिटल गोल्ड में मिनिमम 1 रुपये से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. मार्केट में भाव को देखते हुए आप जब खरीद-बिक्री कर सकते हैं. वहीं, जब आप फिजिकल फॉर्मेट में गोल्ड खरीदते हैं, तो सबसे बड़ी चुनौती स्टोरेज को लेकर है. सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर या घर में स्ट्रॉन्ग सेल्फ वगैरह बनवाना पड़ता है.
भारत में खासतौर से 3 कंपनियां MMTC-PAMP India Pvt. Ltd, Augmont Gold Ltd और Digital Gold India Pvt Ltd अपने सेफगोल्ड ब्रांड के साथ डिजिटल गोल्ड ऑफर करती हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक भी सेफगोल्ड के साथ भागीदारी में डिजिगोल्ड (DigiGold) ऑफर करता है. इसके अलावा, म्यूचुअल फंड्स में Gold SIP का भी ऑप्शन है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Digital Gold: 6 वजहें, क्यों करें निवेश
डिजिटल गोल्ड में निवेश करना एक सुरक्षित तरीका है. इसमें आप मार्केट के उतार-चढ़ाव से अपने को प्रोटेक्ट कर सकते हैं. यहां ऐसी 6 वजह जानते हैं, कि क्यों डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहिए.
- डिजिटल गोल्ड के जरिए 24 कैरेट प्योर गोल्ड में निवेश का ऑप्शन मिलता है. कस्टमर को प्योरिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट जारी होता है.
- इसकी एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप छोटी से छोटी रकम महज 1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
- डिजिटल गोल्ड को कस्टमर जब भी जरूरत हो बेच सकता है. इसके अलावा, वह अपने डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट करने का भी ऑप्शन चुन सकता है.
- डिजिटल गोल्ड में आपके सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ती है. फिजिकल गोलड में आपको उसे सुरक्षित जगह रखने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी रहती है. जबकि, डिजिटल गोल्ड इंश्योर्ड और सेक्योर्ड वॉल्ट्स में सेलर की ओर से स्टोर किया जाता है. इसके लिए कस्टमर को कोई चार्ज नहीं देना होता है.
- अगर आपके पास डिजिटल गोल्ड है, तो आप ऑनलाइन लोन के लिए इसे कोलेटरल के तौर पर बतौर एसेट इस्तेमाल कर सकते हैं.
- डिजिटल गोल्ड में निवेश का फायदा यह भी है कि आपको गोल्ड की कीमतों पर तुरंत अपडेट मिलता है. कस्टमर रीयल-टाइम मार्केट अपडेट के आधार पर गोल्ड खरीद या बेच सकता है.
12:58 PM IST