चंद्रयान-3 के रोवर को चांद की जमीन पर उतारने वाले स्टार्टअप की बजट से क्या है उम्मीदें? देखें एक्सक्लूसिव बातचीत
Written By: निकिता पाटीदार Updated: Thu, Dec 21, 2023 01:41 PM IST
Budget का बिगुल बज चुका है. ज़ी बिज़नेस की स्पेशल सीरीज Budget ki Baat CXOs ke saath में Omnipresent Robot Technologies के फाउंडर एंड CEO आकाश सिन्हा से जानेंगे सेक्टर की क्या हैं बजट से उम्मीदें. अगर ये कंपनी न होती तो शायद रोवर चांद की जमीन पर चल नहीं पाता... कंपनी के सॉफ्टवेयर के दम पर ही रोवर ने चांद से महत्वपूर्ण तस्वीरें और जानकारियां भेजीं. लेकिन, बजट से इनकी उम्मीदें, सेक्टर के चैलेंजेज और अपॉर्च्युनिटीज की..