गर्मी अभी छुड़ाएगी पसीना, पांच दिनों तक इन इलाकों में चलेगी भीषण लू, जानिए क्या है मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Heatwave, IMD Weather Update: देशभर के कई इलाके गर्मी से बेहाल है. रविवार को दिल्ली का नजफगढ़ देश का सबसे गर्म इलाका रहा. वहीं, आने वाले पांच दिनों में भी देश के कई राज्यों में लू से भीषण लू चलने वाली है. जानिए क्या है मौसम विभाग का अपडेट.
Heatwave, IMD Weather Update: देशभर के कई इलाकों खासकर उत्तर भारत में गर्मी ने सभी का बुरा हाल किया हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी भीषण गर्मी पड़ेगी और दिन में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गर्मी की तपिश से निजात पाने के लिए अब हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा है. हलांकि, अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले मैच दीनों तक उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में लू से भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी.
Heatwave, IMD Weather Update: लू से भीषण लू स्थिति, इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम में उत्तर मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में अगले पांच दिन तक लू से भीषण लू की स्थिति होगी. हालांकि इस दौरान 23 मई तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 20 से 22 मई, 2024 के दौरान केरल में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 24 और 25 मई को उत्तरी ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
Heatwave, IMD Weather Update: दिल्ली में सुबह औसत से तीन डिग्री अधिक रहा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक,दिल्लीवासियों के लिए सोमवार की सुबह गर्म रही और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 43 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राजधानी में आज दिन में बादल छाए रहने, लू चलने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इससे पहले रविवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम में अब तक देश में सबसे अधिक है.
Heatwave, IMD Weather Update: मानसून ने दी भारत में दस्तक, जल्द पहुंच सकता है केरल
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
IMD के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रविवार को देश के दक्षिणी छोर निकोबार द्वीप पर दस्तक दे दी है. मौसम कार्यालय ने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को मालदीव के कुछ हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र और दक्षिण बंगाल की खाड़ी, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है.'मानसून के 31 मई तक केरल पहुंच जाने की उम्मीद है. आईएमडी ने पिछले महीने ला नीना की अनुकूल स्थितियों के कारण सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था.
02:41 PM IST