अभी गर्मी से तपती रहेगी दिल्ली, नहीं मिलेगी राहत; मौसम विभाग का बड़ा अपडेट
Weather update: IMD के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और लू चलने की संभावना जताई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
फोटो क्रेडिट: ANI
फोटो क्रेडिट: ANI
Weather update: देश के कुछ राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन राजधानी दिल्ली में गर्मी का सितम अभी जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री ज्यादा है. दिल्ली में सुबह आठ बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी का स्तर 37 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग जताई संभावना
मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और लू चलने की संभावना जताई है. विभाग ने कभी-कभी तेज हवाएं चलने का अनुमान भी लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली का AQI 181
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 181 रहा, जो कि 'मध्यम' श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स होने को 'अच्छा' माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम' माना जाता है. 201 से 300 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी 'मध्यम' श्रेणी है.
दिल्ली में कब आएगा मॉनसून
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली वालों को अभी बारिश के लिए करीब दो हफ्ते तक इंतजार करना होगा. यहां जून के अंत तक मॉनसून पहुंचने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक इस महीने के अंत तक 27 जून के आसपास शहर में मॉनसून पहुंच सकता है. यूपी में मॉनसून पहले पूर्वी हिस्से में पहुंचेगा. यहां सोनभद्र, वाराणसी, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और गाजीपुर जिले में हो सकती है.
01:39 PM IST