Engineer को कॉल करना बंद करें, AC फेंकने लगा है गर्म हवा तो तुरंत फॉलो करें ये 5 Tips
How to stop a fan blowing hot air: ये कम ही लोग जानते हैं कि इसका सही से इस्तेमाल कैसे करना है, जिससे की गर्म हवा न फैंके. अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप नीचे बताई गई टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
How to stop a fan blowing hot air: राजधानी समेत कई अधिकांश शहरों में भीषण गर्मी से हाल बेहाल है. ऐसे में लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया. वहीं कुछ लोग ठंगी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन कितने दिन आप ट्रिप पर रह लेंगे? कभी न कभी तो आएंगे ही वापस. इसका दूसरा इलाज सिर्फ और सिर्फ AC है, जिसे लोग दिन रात चला तो रहे हैं लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि इसका सही से इस्तेमाल कैसे करना है, जिससे की गर्म हवा न फैंके. अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप नीचे बताई गई टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
फैन को फुल स्पीड में कभी न रखें
गर्म कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए AC लगाने के साथ-साथ पंखा भी कम या मीडियम स्पीड में चलाना फायदेमंद होता है. ऐसा करने से ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल जाती है और कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है. लेकिन, ध्यान दें, AC चलते समय पंखा बहुत तेज स्पीड में चलाना उल्टा फायदा कर सकता है, इससे कमरा धीरे ठंडा होगा.
एयर फिल्टर गंदा होना
अगर एयर फिल्टर गंदा है, तो यह हवा के प्रवाह को रोक सकता है, जिसके कारण AC ठंडी हवा नहीं बना पाएगा. इसका सॉल्यूशन है एयर फिल्टर को नियमित रूप से (आमतौर पर हर महीने) साफ करें या बदलें.
रेफ्रिजरेंट गैस का रिसाव?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर रेफ्रिजरेंट गैस लीक हो रही है, तो AC ठंडी हवा नहीं बना पाएगा. इसका सॉल्यूशन ये है कि अगर आपको संदेह है कि रेफ्रिजरेंट गैस लीक हो रही है, तो एक योग्य AC तकनीशियन से संपर्क करें.
कंडेनसर कॉइल में गंदगी
अगर कंडेनसर कॉइल गंदे हैं, तो वो गर्मी को कुशलतापूर्वक नहीं निकाल पाएंगे, जिसके कारण AC ज़्यादा गरम हो जाएगा और ठंडी हवा नहीं बना पाएगा. इसका सॉल्यूशन ये है कि कंडेनसर कॉइल को नियमित रूप से साफ करें.
क्या डायरेक्ट धूप में रखना चाहिए AC?
अच्छा काम करने के लिए, आपके AC को खुद भी ठंडा रहना ज़रूरी है. भले ही AC का काम कमरे को ठंडा रखना है. इसलिए, AC को सीधी धूप से दूर या किसी छायादार जगह पर लगाएं. इससे AC ज्यादा गर्म नहीं होगा और कमरे को जल्दी ठंडा कर पाएगा. अगर AC पहले से ही बहुत गर्म हो जाता है, तो कमरे को ठंडा करने में ज़्यादा समय लग सकता है.
04:02 PM IST