बारिश के मौसम में उमस भगाने का मिल गया जुगाड़, फटाफट AC में ऑन कर दें ये सेटिंग
AC Modes: मॉनसून आ चुका है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या है उमस. घर-बाहर बारिश के मौसम में उमस बहुत ज्यादा हो जाती है. इसका एक ही सॉल्यूशन है AC.
AC Modes: मॉनसून (Monsoon 2024) ने दस्तक दे दी है. इस मौसम में उमस लोगों को काफी परेशान करती है. ऐसे में एयर कंडीशनर (Air Conditioner) ही है, जो ह्यूमिडिटी (Humidity) को खत्म कर सकता है. अब सवाल उठता है कि उमस को खत्म करने के लिए AC के किस मोड को ऑन करना चाहिए. आज हम आपको AC के मोड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.
ड्राय मोड
ड्राई मोड AC का एक जरूरी फीचर है, खासकर बारिश के मौसम में. यह मोड आपके कमरे से नमी को कम करने में मदद करता है. जब आप ड्राई मोड को ऑन करते हैं, तो AC का कंप्रेसर और फैन धीमी गति से काम करते हैं, जिससे नमी को हटाया जाता है और ठंडक मिलती है.
बिजली बचाने वाला मोड
एयर कंडीशनर के रिमोट पर आपने पत्ती का निशान देखा होगा. यह निशान बताता है कि आप बिजली बचाने वाला मोड चालू कर सकते हैं. जब आप इस मोड को चालू करते हैं, तो आपका एसी कमरे का तापमान आपके बताए अनुसार कर देता है, फिर खुद ही बंद हो जाता है.
कूल मोड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कूल मोड का इस्तेमाल भी उमस से राहत पाने के लिए किया जा सकता है, लेकिन यह ड्राई मोड जितना प्रभावी नहीं होता. कूल मोड में, AC का कंप्रेसर और फैन तेज गति से काम करते हैं, जिससे कमरे को जल्दी ठंडा किया जाता है. यह मोड तापमान को कम करने के लिए उपयुक्त है लेकिन नमी को कम करने में ड्राई मोड से कम प्रभावी होता है.
फैन मोड
फैन मोड AC का वह मोड है, जिसमें कंप्रेसर बंद रहता है और केवल फैन चलता है. यह मोड हवा को सर्कुलेट करता है, लेकिन नमी को कम नहीं करता. इस मोड का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब तापमान कम हो लेकिन उमस ज्यादा न हो.
ऑटो मोड
एयर कंडीशनर में एक ऑटो मोड होता है जो कमरे के तापमान के अनुसार खुद ही काम करता है. यह मोड कमरे को एक निश्चित तापमान पर रखने के लिए ठंडा करने और गर्म करने वाले मोड के बीच स्वचालित रूप से बदलता रहता है.
हीट मोड
एयर कंडीशनर सिर्फ कमरा ठंडा करने के लिए नहीं इस्तेमाल होता! ठंड के मौसम में गर्म रहने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. जी हां, एसी में एक खास मोड होता है जिसे हीट मोड कहते हैं. रिमोट में सन सिंबल होता है, जो इंडिकेट करता है कि यह हीट मोड पर है.
टेम्परेचर सेटिंग्स
बारिश के मौसम में AC के टेंपरेचर की सेटिंग बहुत जरूरी है. जो सही टेंपरेचर होता है वो है 24-26 डिग्री सेल्सियस. यह टेंपरेचर न केवल ठंडक देता है. बल्कि बिजली की भी बचत करता है.
05:44 PM IST