Android 15 में मिला तगड़ा अपडेट, अब पहले से कई ज्यादा फास्ट चलेगी आपके फोन की Battery Life
Android 15 Update: नए फीचर के आने से आपके फोन की बैटरी लाइफ पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी. इससे आपके फोन के स्टैंडबाई टाइम (Standby Time) यानी जब आप फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तो बैटरी तीन घंटे तक ज्यादा चल सकती है.
Android 15 Update: Google ने Android 15 अपडेट हाल ही में रोलआउट किया है. इस अपडेट में कंपनी ने डेवलपर्स के लिए दूसरा बीटा वर्जन भी जारी कर दिया है. एंड्रॉयड का ये नया वर्जन कई अपडेट्स के साथ आता है. इसमें फोन की सेफ्टी से लेकर प्राइवेसी का काफी ध्यान रखा गया है. जिसमें फोन की सुरक्षा और प्राइवेसी को बेहतर करने के साथ फोन की परफॉर्मेंस को तेज बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके साथ ही इस अपडेट में फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए भी सुधार किए गए हैं. इससे यूजर्स ज्यादा देर तक अपने मोबाइल फोन का यूज कर पाएंगे. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
फोन की बैटरी पहले के मुकाबले चलेगी ज्यादा
आने वाले Android 15 अपडेट में आपके फोन की बैटरी पहले से कहीं ज्यादा चलेगी. Google ने नए अपडेट में Doze mode फीचर ऐड किया है. इसके आने से आपको फोन की बैटरी लाइफ पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी. इससे आपके फोन की स्टैंडबाई टाइम (Standby Time) यानी जब आप फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तो बैटरी तीन घंटे तक ज्यादा चल सकती है.
Android 15 में आया नया Doze mode फीचर
जब आप अपना स्मार्टफोन यूड नहीं कर रहे होते हैं, तो भी कई सारे ऐप्स और चीजे बैकग्राउंड में चलती रहती हैं. बैकग्राउंड में चल रहे ये ऐप्स आपको फोन की बैटरी खाते हैं. इससे फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है और आप घंटो परेशान रहते हैं. लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. Android 15 का नया Doze mode फीचर इस समस्या का हल चुटकियों में निकाल देगा. यह एक ऐसा फीचर है जो आपके फोन को थोड़ी देर इस्तेमाल न करने पर कुछ ऐप्स और कामों को सुला देता है, यानी उन्हें Doze Mode में सेट कर देता है. इससे बैटरी काफी हद तक बचती है. इस अपडेट में Doze mode को जल्दी चालू करने की कोशिश की गई है.
50% बेहतर परफॉर्म करेंगे Android 15 वाले फोन्स
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Google ने इसकी हाल ही में टेस्टिंग भी की थी. इसमें पता चला कि Android 15 वाले फोन Android 14 के मुकाबले 50% जल्दी Doze mode में चलेंगे. इसका सीधा फायदा बैटरी लाइफ पर पड़ेगा. Google का दावा है कि कुछ फोन्स पर स्टैंडबाई टाइम (Standby Time) 3 घंटे तक बढ़ सकता है. ये उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो फोन को बार-बार इस्तेमाल नहीं करते, फिर भी उनकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.
Doze mode फीचर का फायदा सिर्फ फोन को ही नहीं
अभी तक हमने फोन की बैटरी की बात की है लेकिन ये इस फीचर का फायदा सिर्फ फोन तक ही सीमित नहीं है. Google ने ये भी बताया है कि उनकी स्मार्टवॉच प्लेटफॉर्म Wear OS 6 भी इस नए Doze mode फीचर का फायदा उठाएगा. यानी आने वाली स्मार्टवॉच की बैटरी भी पहले से ज्यादा चल सकती है.
01:33 PM IST