रफ्तार पकड़ने को तैयार ये Stock, ब्रोकरेज ने बढ़ाया Target, 1 साल में करीब 40% रिटर्न
Stock to BUY: ब्रोकरेज के मुताबिक, Q4FY24 में कंपनी ने मजबूत EBITDA मार्जिन दर्ज किया है. कैपेक्स और डाइवर्सिफाइड बिजनेस ग्रोथ को मजबूती देंगे.
Stock to BUY: बीते हफ्ते शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 2-2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. अगले कुछ हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है. कुछ बड़ी, मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा खरीदारी जाारी रहेगी. नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऑटो कंपोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स सेक्टर की Sansera Engineering के शेयर पर BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, Q4FY24 में कंपनी ने मजबूत EBITDA मार्जिन दर्ज किया है. कैपेक्स और डाइवर्सिफाइड बिजनेस ग्रोथ को मजबूती देंगे. एक साल में शेयर में करीब 40 फीसदी का उछाल आया है.
Sansera Engineering Share Target Price
Axis सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA ने अनुमान को मात दी है. हालांकि, PAT उम्मीद से कम रहा. कंपनी के पास 26 देशों में 95 ऑटो और नॉन-ऑटो ग्राहकों को सेवा प्रदान करने वाले 80+ उत्पाद फैमिली में उत्पादों का एक विस्तृत पोर्टफोलियो है. FY24 के लिए ऑटो ICE घटकों की हिस्सेदारी घटकर 75% (FY22 में 83% से) हो गई है, जबकि नॉन-ऑटो और टेक एग्नोस्टिक/एयरोस्पेस क्रमशः 20%/5% (FY22 में 14%/3% से) बढ़ गई है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी ऑटो-आईसीई, ऑटो टेक एग्नोस्टिक और एक्सईवी, नॉन-ऑटो से राजस्व योगदान के अपने 60:20:20 आउटलुक की दिशा में प्रगति कर रही है.
ये भी पढ़ें- ₹300 तक जाएगा ये PSU Bank Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, 2 साल में दिया 165% रिटर्न
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मार्च 24 तक, कंपनी के नए ऑर्डरों की अधिकतम वार्षिक राजस्व दर 1,592 करोड़ रुपये थी, जिसमें लगभग 51% हिस्सा नॉन-ऑटो आईसीई सेगमेंट से आया था. भविष्य का कैपेक्स मुख्य रूप से टेक एग्नोस्टिक ईवी और नॉन-ऑटो उत्पादों पर है. भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग विनिर्माण विकास को बढ़ावा दे रहा है और एक महत्वपूर्ण निर्यातक के रूप में उभर रहा है, जिससे ऑटो कंपोनेंट क्षेत्र के लिए बढ़े हुए अवसर पैदा हो रहे हैं.
प्रबंधन को औसत से 10% अतिरिक्त बढ़ोतरी की उम्मीद है. आने वाले वर्षों में एयरोस्पेस/टेक एग्नॉस्टिक में 40% सालाना ग्रोथ और ईवी बिजनेस में 100% ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 1220 रुपये से बढ़ाकर 1270 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 18 मई को शेयर 1.53 फीसदी बढ़कर 1058.95 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से आगे शेयर में 20 फीसदी का उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- ₹1145 का स्तर छुएगा ये Stock, दमदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 1 साल में 150% चढ़ा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:10 PM IST