Tripura Assembly Elections 2023: त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, मैदान में 259 उम्मीदवार, सीएम मानिक साहा ने डाला वोट
Tripura Assembly Elections: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की 60 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. राज्य के सीएम मानिक साहा ने अपना वोट डाला. पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है. जानिए अपडेट्स.
Tripura CM Manik Saha
Tripura CM Manik Saha
Tripura Assembly Elections 2023: पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. 259 उम्मीदवार की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. दो मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. मतदान केंद्रों में वोटर्स अपना वोट डालने के लिए सुबह से ही लाइन में लग गए हैं. वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चलेगी. साल 2023 में चुनाव में जाना वाला त्रिपुरा पहला राज्य है. त्रिपुरा के अलावा नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी.
सीएम मानिक साहा ने डाला वोट
चुनाव आयोग के अनुसार त्रिपुरा में कुल 28.14 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. गोमती के बूथ 54 से तस्वीरें सामने आई है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा ने राजधानी अगरतला में वोट डाला. सीएम माणिक साहा बीजेपी की तरफ से टाउन बोरडोवली के उम्मीदवार हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर से बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. बेजीपी ने 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वाम और कांग्रेस गठबंधन का चेहरा और सीपीआईएम के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी सबरूम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
#WATCH | Tripura CM Dr Manik Saha casts vote in Assembly elections, in Agartala pic.twitter.com/fHpvoCpe4r
— ANI (@ANI) February 16, 2023
#TripuraElections2023 | People exercise their right to vote across all the 60 assembly constituencies in the state.
— ANI (@ANI) February 16, 2023
Visuals from a polling booth in Udaipur of Gomati district. pic.twitter.com/MglRHVQus8
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पीएम मोदी और जे.पी नड्डा ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर मतदाताओं से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं त्रिपुरा के लोगों से अपील करता हूं कि रिकॉर्ड नंबर पर वोट करें और लोकतंत्र के इस त्योहार को मजबूत बनाएं. मैं खासकर युवाओं से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का उपयोग करें.' बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने भी ट्वीट कर लिखा, 'मैं सभी वोटर्स से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और विधानसभा चुनाव में अपना वोट जरूर डालें. अच्छे प्रशासन और विकास के लिए हर एक वोट महत्वपूर्ण है. ये समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त त्रिपुरा के लिए बेहद निर्णायक होगा.'
Urging the people of Tripura to vote in record numbers and strengthen the festival of democracy. I specially call upon the youth to exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2023
I urge all the voters to take part in this festival of democracy & show up to vote for the Tripura assembly elections.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 16, 2023
Each vote will count towards continuing the journey of good governance, development & will prove to be decisive for a prosperous, corruption- free Tripura.
एनडीए गठबंधन को मिली थी 36 सीटें
गौरतलब है कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को 36 सीटें मिली थी. लेफ्ट फ्रंट को 18 और आईपीएफटी को आठ सीटें मिली थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बीजेपी ने बिप्लब देव को मुख्यमंत्री बनाया था. 14 मई 2022 को बिप्लब देव ने इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह मानिक साहा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
09:53 AM IST