Tripura Election Results 2023 Updates: मुख्यमंत्री मानिक साहा टाउन बार्डोली से विजयी; BJP की 31 सीटों पर जीत, TMP को मिली 13 सीट
Tripura Election Results 2023 Live Updates: चुनाव आयोग ने सभी 60 सीटों पर रुझान जारी कर दिए हैं. बीजेपी 31 सीटें जीत चुकी है. त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए.
05:44 PM IST
- त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 का हर अपडेट
live Updates
Tripura Election Results 2023 Live Updates: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ रही है. चुनाव आयोग ने सभी 60 सीटों पर रुझान जारी कर दिए हैं. इनमें बीजेपी 31 सीटें जीत चुकी है और 1 पर आगे चल रही है. रुझानों में एक बार फिर बीजेपी सरकार में वापसी करती दिख रही है. हालांकि, लेफ्ट और ट्रिपा से कड़ी टक्कर मिल रही है. सीपीआई (एम) 11 और ट्रिपा 13 सीटे जीत चुकी हैं.
त्रिपुरा विधानसभा (Tripura Assembly Election 2023) की 60 सीट के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल 23.13 लाख मतदाताओं में से 89.90 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. एग्जिट पोल को देखें तो त्रिपुरा में भाजपा (BJP) पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों के लिए 2 मार्च को इन चुनावों के नतीजे सामने आ जाएंगे.
Tripura Election Results 2023: नगालैंड में रिपब्लिकन पार्टी NDA को करेगी सपोर्ट
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी नगालैंड चुनाव में NDA का समर्थन करेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि 2 सीट के अलावा और भी लोग जीतकर आते हैं तो रिपब्लिकन पार्टी NDA को सपोर्ट करेगी और सरकार में भागीदारी भी मांगेगी.
Tripura Election Results 2023: ग्रेटर टिपरालैंड की मांग मानने को तैयार बीजेपी
त्रिपुरा बीजेपी चीफ सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा है कि त्रिपुरा में उनकी पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है. अगर TIPRA MOTHA पार्टी बीजेपी को समर्थन करेगी तो वह ग्रेटर टिपरालैंड की मांग और अन्य मांगें मानने के लिए तैयार हैं.
Tripura Assembly poll results 2023
मुख्यमंत्री मानिक साहा टाउन बार्डोली से चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट पर करीब 50 फीसदी वोट उन्होंने अकेले हासिल किया है.
जनता का भरोसा है: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
उत्तर पूर्व में चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, भाजपा जिस तरह से उत्तर पूर्व में जीत प्राप्त कर रहे हैं उसका एक कारण है कि मोदी जी ने जितना काम किया है वो लोगों तक पहुंच रहा है. चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं.
The simple reason behind the manner in which BJP is winning in northeast & garnerning people's support, is that the work done by PM Modi is reaching the public. That's the formula. If we're winning elections, it means we're winning people's confidence: Union Minister Kiren Rijiju pic.twitter.com/NvpDrMqfSq
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Tripura Election Results 2023: BJP बहुमत की सरकार बनाएगी- त्रिपुरा सीएम डॉ. माणिक साहा
त्रिपुरा CM डॉ. माणिक साहा ने कहा, हमने पहले ही बोला थी कि भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी. मैं PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंहजी का धन्यवाद करता हूं. हम चुनाव के बाद की समीक्षा करेंगे कि जितनी सीट आनी चाहिए उतनी क्यों नहीं आईं. शपथ ग्रहण की तारीख केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.
We had said earlier also that BJP will once again form the government with the majority and the results so far are showing that we are forming the government. I thank PM Modi, Amit Shah, JP Nadda, Rajnath Singh and all party workers: Tripura CM Manik Saha on #TripuraElections2023 pic.twitter.com/BLhGvkuURt
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Dhanpur Election Result 2023: बीजेपी बढ़त में
बीजेपी की प्रतिमा भौमिक त्रिपुरा के धनपुर से बढ़त बनाए हुए हैं.
Tripura Election Results 2023
मुख्यमंत्री माणिक साहा के अगरतला स्थित आवास पर मिठाइयां बंटनी शुरू हो गई हैं. बीजेपी 60 में से 32 सीटों पर आगे चल रही है. यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी राज्य में वापसी कर सकती है.
Tripura | Sweets are being distributed at CM Manik Saha's residence in Agartala as the party is set to taste the power once again as it leads on 32 seats out of 60#tripuraelections2023 pic.twitter.com/UTPbERTmDS
— ANI (@ANI) March 2, 2023
चारिलाम, चावमानु में बीजेपी आगे
त्रिपुरा के चारिलाम में बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार जिष्णु देबबर्मा ने बढ़त बना ली है. वहीं, चावमानु से बीजेपी के शंभु लाल चकमा बढ़त बनाए हुए हैं.
त्रिपुरा में BJP कर सकती है वापसी: Election Commission की सभी सीटों के रुझान
BJP set to return to power in Tripura, as the party crosses majority mark in the 60-seat Assembly, even as counting continues.#TripuraAssemblyElections2023 pic.twitter.com/eL5qfUFR3j
— ANI (@ANI) March 2, 2023
त्रिपुरा रिजल्ट 2023: चारिलाम में बीजेपी आगे
त्रिपुरा के चारिलाम में बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार जिष्णु देबबर्मा ने बढ़त बना ली है.
Tripura Election Results 2023: झानों में BJP को फिर बहुमत
त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी ने फिर से बहुमत पा लिया है. बीजेपी 32, लेफ्ट 14 और TIPRA 13 सीटों पर आगे है.
Tripura Election Results 2023: बिलोनिया में सीपीआईएम और बिशालगढ़ में बीजेपी को बढ़त
त्रिपुरा के बिलोनिया में दीपांकर सेन आगे चल रहे हैं. सेन सीपीआई (एम) के उम्मीदवार हैं. वहीं, बिशालगढ़ में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी की सुशांता देब आगे चल रही हैं.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: बरजला सीट पर बीजेपी को बढ़त
त्रिपुरा की बरजला सीट पर बीजेपी को बढ़त मिल गई है. डॉ. दिलीप कुमार दास विरोधियों से आगे चल रहे हैं.
त्रिपुरा बीजेपी चीफ पीछे
त्रिपुरा बीजेपी चीफ Rajib Bhattacharjee बनामालीपुर सीट से पीछे चल रहे हैं.
#TripuraElection2023 | Tripura BJP president Rajib Bhattacharjee trailing in Banamalipur assembly constituency by a margin of 493 votes, in early trends. Counting of votes is still underway.
(File photo) pic.twitter.com/xCV68EwSVD
— ANI (@ANI) March 2, 2023
बागमा सीट पर BJP को बढ़त
त्रिपुरा की बागमा सीट पर बीजेपी को बढ़त मिल गई है. राम पाड़ा जमातिया आगे चल रहे हैं.