Tripura Election Exit Polls 2023: कब आएंगे त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल, जानिए कब और कहां पर देखें
Tripura Assembly Election Exit Polls: पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा विधानसभा में 16 फरवरी को मतदान हुए हैं. चुनाव के नतीजे दो मार्च को घोषित होंगे. इससे पहले आप एग्जिट पोल देख सकते हैं. जानिए कब आएगा त्रिपुरा विधानसभा का एग्जिट पोल.
Tripura Election Exit Polls: त्रिपुरा विधानसभा की 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को मतदान हो गया है. इस साल रिकॉर्ड नंबर पर लोगों ने मतदान किया है. 28.14 लाख वोटरों में से लगभग 24.66 लाख वोटर्स ने अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोटर टर्नआउट 88 फीसदी था. चुनाव के नतीजे मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावी नतीजों के सथ दो मार्च को घोषित किए जाएंगे. नतीजों से पहले एग्जिट पोल भी देख सकते हैं.
27 फरवरी की शाम से एग्जिट पोल
त्रिपुरा के एग्जिट पोल 27 फरवरी की शाम को मेघालय और नागालैंड चुनाव में आखिरी मतदान के बाद देख सकते हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी दल ने 60 विधानसभा सीटों में से 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा है. छह सीटों पर बीजेपी का गठबंधन दल IPFT चुनाव लड़ रही है. विपक्षी दल लेफ्ट फ्रंट इस बार 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बार लेफ्ट फ्रंट ने कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. क्षेत्रीय दल तिपरा मोथा पार्टी ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस सीट से लड़ रहे हैं सीएम मानिक साहा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा ने साल 2022 में शपथ ली थी. इसके बाद उन्होंने बारडोली टाउन सीट से उपचुनाव जीता था. इसी विधानसभा सीट से वह इस बार भी उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष कुमार साहा मैदान पर हैं. सीपीआई (एम) के सचिव जीतेंद्र चौधरी लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस के सीएम फेस जीतेंद्र चौधरी साबरूम विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. तिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्युत किशोर देबबर्मा इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. बारदोली टाउन विधानसभा सीट पर इस सबसे कम 80 फीसदी मतदान हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी-आईपीएफटी के गठबंधन ने लेफ्ट फ्रंट सरकार को 20 साल बाद सत्ता से बेदखल कर दिया था. बीजेपी और आईपीएफटी के गठबंधन को 36 सीटें मिली थी. वहीं, लेफ्ट फ्रंट 16 सीटों में सिमट गया था. बिप्लप देब ने सीएम पद की शपथ ली थी. हालांकि, साल 2022 में बिप्लब देब ने इस्तीफा दे दिया था और मानिक साहा ने सीएम पद की शपथ ली थी.
03:06 PM IST