इस राज्य के 10 लाख लोगों को लगा जोर का झटका, 5 से 7% से महंगी होगी बिजली, 1 अक्टूबर से लागू होगा नया टैरिफ
Power Tariff: कभी मुनाफा कमाने वाली सरकारी इकाई रही टीएससीईएल को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 280 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है और चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में इसे 80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Power Tariff: त्रिपुरा राज्य बिजली निगम लिमिटेड (TSECL) ने बिजली चार्ज में औसतन 5 से 7% की बढ़ोतरी की है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नई दरें 1 अक्टूबर से प्रभावी होंगी. कभी मुनाफा कमाने वाली सरकारी इकाई रही टीएससीईएल को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 280 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है और चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में इसे 80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.
10 लाख लोगों पर होगा असर
टीएसईसीएल (TSECL) ने बिजली दरों में इससे पहले 2014 में बदलाव किया था. फिलहाल, पूर्वोत्तर राज्य में लगभग 10 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. TSECL के मैनेजिंग डायरेक्टर देबाशीष सरकार ने कहा, सभी कारकों पर विचार करने और त्रिपुरा बिजली नियामक आयोग (TERC) के साथ परामर्श के बाद बिजली निगम को बचाने के लिए बिजली दरों में औसतन 5-7% की बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें- LT Foods ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, सोमवार को शेयर पर होगा असर, 6 महीने दिया है 70% रिटर्न
बढ़ोतरी की वजह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण गैस की कीमत में बढ़ोतरी है. पिछले कुछ वर्षों में इसमें लगभग 196% बढ़ोतरी हो चुकी है. सरकार ने कहा, पहले, टीएसईसीएल (TSECL) गैस आधारित बिजली उत्पादन इकाइयों को चलाने के लिए प्रति माह गैस की खरीद पर 15 करोड़ रुपये खर्च करती थी, लेकिन अब यह खर्च बढ़कर 35-40 करोड़ रुपये मासिक हो गया है. बिजली दरों में बढ़ोतरी के अलावा कोई रास्ता नहीं है.
ये भी पढ़ें- चिप्स वाली आलू की इस किस्म की खेती बनाएगी मालामाल
07:50 PM IST