UP की जनता के लिए राहत की खबर, बिजली की दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव
उत्तर प्रदेश की जनता के लिए यह राहत भरी खबर है. प्रदेश में बिजली बिल में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला लिया गया है. नई दर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लागू है. नए टैरिफ ऑर्डर में किसी स्लैब में दर नहीं बढ़ाई गई है.
उत्तर प्रदेश की जनता के लिए यह राहत भरी खबर है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन यानी UPPCL ने बिजली दरों को 18-23 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बिजली का रेट नहीं बढ़ाने का फैसला किया गया है. नए टैरिफ ऑर्डर में किसी स्लैब में दर नहीं बढ़ाई गई है. बता दें कि UPPCL ने बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश रेग्युलेटरी कमीशन यानी UPERC के सामने प्रस्ताव दिया था.
रूरल कंज्यूमर के लिए
रिपोर्ट के मुताबिक, रूरल कंज्यूमर के लिए पहले 100 यूनिट तक बिजली खर्च के लिए टैरिफ चार्ज को 3.50 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 4.35 रुपए प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया था. अगर पावर कंजप्शन 300 यूनिट से बढ़ता है तो हर यूनिट के लिए चार्ज 5.50 रुपए से बढ़ाकर 7 रुपए प्रति यूनिट कनरे का प्रस्ताव था.
अर्बन कंज्यूमर के लिए
अर्बन कंज्यूमर की बात करें तो टैरिफ रेट बरकरार रखने का प्रस्ताव था, लेकिन अगर 300 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल होता है तो पर यूनिट चार्ज 6.5 रुपए की जगह पर 8 रुपए प्रति यूनिट का प्रस्ताव दिया गया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश में आखिरी बार 2018-19 में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:22 PM IST