EV मार्केट में तहलका मचाएगी महिंद्रा! 26 नवंबर को इस साल का तीसरा लॉन्च, पेश होंगी 2 नई इलेक्ट्रिक कार
महिंद्रा की ओर से Mahindra XUV400 EV बेची जाती है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट से आती है. अब कंपनी अपने ईवी पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए 2 और नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है.
ये हफ्ते ऑटो बाजार के लिए काफी बड़ा होने वाला है. महिंद्रा अपनी 2 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर भी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगा. बता दें कि महिंद्रा के पोर्टफोलियो में पहले से ही एक इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं. महिंद्रा की ओर से Mahindra XUV400 EV बेची जाती है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट से आती है. अब कंपनी अपने ईवी पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए 2 और नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में इन कार की कुछ जानकारी साझा की थी, जिसमें गाड़ियों का नाम, वो किस प्लेटफॉर्म पर बनी है समेत जानकारियां शामिल थीं. इसके अलावा कंपनी ने दोनों कार के स्कैच भी जारी किए थे.
Mahindra लॉन्च करेगी 2 नई EV
Mahindra की ओर से BE 6e और XEV 9e नाम से इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जा रहा है. 26 नवंबर को ये कार लॉन्च होगी और कल ही इस कार के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत का खुलासा होगा. महिंद्रा Mahindra 3XO और Thar Roxx के बाद ये कंपनी का तीसरा लॉन्च किया है.
दोनों एसयूवी के लिए तैयार किया नया प्लेटफॉर्म
बता दें कि ये दोनों इलेक्ट्रिक कार एसयूवी सेगमेंट से होंगी और इसके लिए कंपनी ने नया प्लेटफॉर्म भी पेश किया है. कंपनी की ये दोनों ईवी कार INGLO प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी. - इस प्लेटफार्म के ज़रिए महिंद्रा एक्सक्लूसिव ईवी आर्किटेक्चर पर फोकस कर रही है. अभी तक महिंद्रा ईवी पोर्टफोलियो में सिर्फ़ 1 EV (XUV 400) है.
BE 6e और XEV 9e का डिजाइन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिजाइन की बात करें तो ये दोनों एसयूवी बोल्ड डिजाइन के साथ आएंगी. ये कार इनोवेशन, एस्थैटिक्स और ऑटोमोटिव डिजाइन में इमोशनल कनेक्शन के नए युग के साथ आएगी. 26 नवंबर को इस कार का ग्लोबल डेब्यू होगा और BE 6e और XEV 9e बाजार में इलेक्ट्रिक कार का नया युग लेकर आएंगे.
महिंद्रा में, हार्टकोर डिज़ाइन एक दर्शन से कहीं अधिक है. यह एसयूवी तैयार करने के बारे में है जो एक संबंध बनाता है, जो हमारे ग्राहकों के साथ गहराई से जुड़ता है. अपने शानदार एक्सटीरियर से लेकर सोच-समझकर तैयार किए गए इंटीरियर तक, ये एसयूवी कार्यक्षमता और सौंदर्यशास्त्र में नए मानक स्थापित करते हुए एक स्थायी संबंध बनाते हैं.
04:12 PM IST