केजरीवाल का दिल्ली के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा, फिर से शुरू हुई पेंशन, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
Senior Citizen Pension: अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस बार 80 हजार नई पेंशन खोली जा रही है. अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2500 रुपये की पेंशन मिलेगी.
Senior Citizen Pension: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ मिलकर दिल्ली वालों को उनके पेंशन का तोहफा बढ़ी हुई धनराशि के रूप में देते हुए कहा है कि अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2500 रुपये की पेंशन मिलेगी.
5 लाख 30 हजार लोगों को मिलेगी पेंशन
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस बार 80 हजार नई पेंशन खोली जा रही है. जब हमारी सरकार 2015 में बनी थी, तो उसे वक्त 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी. आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार में सवा लाख पेंशन और बढ़ाई. लगभग 4.50 लाख पेंशन अभी तक मिल रही थी. अब 80 हजार और जोड़ कर 5.30 लाख से ज्यादा लोगों को पेंशन मिलेगी.
बुजुर्गों को मिलेगी 2500 रुपये की पेंशन
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी और आप की सरकार में अंतर साफ है. डबल इंजन सरकार (बीजेपी) वाले राज्यों में बुजुर्गों को सिर्फ 500 से 1000 रुपये तक पेंशन मिल रही है. जबकि सिंगल इंजन सरकार (आप) दिल्ली में बुजुर्गों को 2500 रुपये तक पेंशन मिलेगी. बीजेपी की डबल इंजन सरकार से नुकसान ज़्यादा है, दिल्ली के लोगों के लिए आप का इंजन ही सही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केजरीवाल ने कहा कि "आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली के लगभग साढ़े 5 लाख बुज़ुर्गों के लिए पेंशन फिर से शुरू हो रही है. पोर्टल शुरू होने के 24 घंटे में ही 10 हज़ार से ज़्यादा आवेदन भी मिले हैं. बीजेपी ने साज़िश कर बुजुर्गों की पेंशन बंद करने का पाप किया था. लेकिन अब आपका बेटा आ गया है, आपके सारे काम करवाएगा."
दिल्ली में किसे मिलती है कितनी पेंशन?
अरविंद केजरीवाल ने अन्य राज्यों से दिल्ली के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन की तुलना करते हुए कहा है कि दिल्ली में 60 साल से 69 साल के लोगों को 2000 रुपये पेंशन मिलती है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले यह पेंशन 1000 रुपये थी. हमारी सरकार बनने के बाद हमने इसे 1000 और बढ़ा दिया. 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये पेंशन मिल रही है. पहले यह पेंशन डेढ़ हजार रुपये मिला करती थी.
किस राज्य में कितनी पेंशन
केजरीवाल ने बताया कि राजस्थान में 1150 रुपए बुजुर्गों को पेंशन मिलती है. उत्तर प्रदेश में 1 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती है. गुजरात में 700 रुपये महीना और छत्तीसगढ़ में 6.50 सौ रुपये महीना पेंशन मिलती है. मध्य प्रदेश में 650 रुपये महीना मिलती है. महाराष्ट्र में 600, ओडिशा में 300, असम में 500 और गोवा में 500 रुपये महीना पेंशन मिलती है.
04:07 PM IST