UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल में असिस्टेंट इंजीनियर के 113 पदों पर वैकेंसी, 59 हजार तक मिलेगा वेतन
UPPCL Recruitment 2022: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है. इस भर्ती अभियान के जरिए यूपीपीसीएल में असिस्टेंट इंजीनियर के 100 से ज्यादा पद भरे जाएंगे.
आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी, 2022 से शुरू हो रही है. (फोटो: रॉयटर्स)
आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी, 2022 से शुरू हो रही है. (फोटो: रॉयटर्स)
UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. यूपीपीसीएल के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 113 पदों पर भर्ती की जानी हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 11 जनवरी, 2022 से शुरू हो रही है. इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जनवरी, 2022 है.
UPPCL Recruitment 2022: पदों की संख्या
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/पावर) -75 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन) - 14 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) - 24 पद
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का ये अच्छा मौका है. वहीं सलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 59,500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्वड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कैंडिडेट्स का सलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए सामान्य/ओबीसी/दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 1,180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि यूपी के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवार को 826 रुपये फीस देनी होगी.
UPPCL Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आगे इस्तेमाल के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी को एक्टिव हो जाएगा.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:33 PM IST