UP Bypolls Winners List: यूपी उपचुनाव में योगी का जलवा! 9 में से 6 सीटों पर BJP+ आगे, 3 सीटों पर सपा को बढ़त
UP Bypoll Election 2024 Winner List: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में से 6 सीटों पर भाजपा गठबंधन ने बढ़त ले ली है. वहीं, 3 सीटों पर सपा को जीत मिलते हुए दिख रही है.
UP Bypoll Election 2024 Winner List: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर 20 नवंबर को हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कई सीटों पर आगे चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी भी कड़ी टक्कर दे रही है. हालांकि नतीजे की तस्वीर दोपहर तक साफ हो पाएगी. अभी तक हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों में BJP को सात सीटों पर बढ़त दिख रही है. जबकि दो सीटों पर सपा आगे है.
यूपी में किस सीट पर कौन आगे
- चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार मीरापुर में RLD कैंडिडेट आगे चल रहा है. सबसे ज्यादा रोचक बात यह है कि यहां से सपा की उम्मीदवार तीसरे नंबर पर हैं. जबकि आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर की पार्टी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
- कुंदरकी में BJP आगे चल रही है. जबकि सपा दूसरे नंबर पर है. यहां भी आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
- गाजियाबाद में BJP काफी तेजी से आगे चल रही है. जबकि सपा दूसरे और बसपा तीसरे नंबर पर है.
- खैर में BJP बढ़त बनाए हुए है. यहां से सपा उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं.
- करहल में समाजवादी पार्टी करीब दोगुना वोटों से बढ़त में है. BJP यहां से पीछे चल रही है.
- ऐसे ही सीसामऊ सीट पर सपा बहुत तेज गति से बढ़त बनाए हुए है. यहां BJP काफी पीछे चल रही है.
- प्रयागराज की फूलपुर सीट पर BJP आगे जरूर चल रही है. लेकिन सपा उसे कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है.
- कटेहरी सीट पर BJP के धर्मराज निषाद बढ़त बनाए हुए है. सपा दूसरे नंबर है. बसपा यहां तीसरे नंबर पर है.
- मंझवा सीट पर BJP ने लीड ले रखी है. सपा दूसरे और बसपा तीसरे नंबर पर चल रही है.
डबल इंजन पर भरोसा बरकरार
उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने सभी सीटों पर चुनाव जीतने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को BJP की डबल इंजन सरकार पर भरोसा है. हमें पूरा भरोसा है कि BJP सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज करेगी. लोगों को पीएम मोदी के विकास पर पूरा भरोसा है. देश और प्रदेश का विकास हो रहा है.
20 नवंबर को हुए 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
ज्ञात हो कि यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए. कुल 90 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. इस चुनाव में BJP आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर किस्मत आजमा रही है. सपा इस चुनाव में कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर लड़ रही है. जबकि बसपा सभी सीटों पर अकेले ही मैदान में थी.
12:21 PM IST