Assembly Election 2023 Exit Polls: नागालैंड, त्रिपुरा में खिल रहा 'कमल'! मेघालय में बनेगी किसकी सरकार, एग्जिट पोल का जानें पूरा हाल
Tripura Meghalaya Nagaland Assembly Election 2023 Exit Polls: त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. 2 मार्च को इन चुनावों के नतीजे आ जाने हैं. ऐसे में एग्जिट पोल से समझें कहां किसकी सरकार बन रही है.
Tripura Meghalaya Nagaland Assembly Election 2023 Exit Polls: कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के साथ अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं. इसके पहले त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हो चुका है. मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला 2 मार्च को हो जाएगा, लेकिन इसके पहले Zee News के एग्जिट पोल में किसकी सरकार बन रही है, आइए यहां जान लेते हैं. एग्जिट पोल के नतीजे आखिरी तो नहीं होते हैं, लेकिन इससे आखिरी नजीतों का एक अंदाजा जरूर मिल जाता है.
मेघालय में किसी सरकार?
मेघालय में 59 विधानसभा क्षेत्रों के 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. अगर एग्जिट पोल को देखें को BJP को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा NPP को 21-26 सीटें, TMC को 8-13 सीटें, कांग्रेस को 3-6 सीटें और अन्य के हिस्से में 10-19 सीटें आ सकती हैं.
मेघालय में इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला बना रहा है, इसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. पिछले विधानसभा चुनावों में, हालांकि कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, जिसके बावजूद कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP), जिसने 20 सीटें जीती थीं, भाजपा के साथ गठबंधन के बाद सरकार बनाने में कामयाब रही थी. हालांकि, इस बार, चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं होने के कारण, कांग्रेस, भाजपा, एनपीपी और टीएमसी अपने दम पर बहुमत हासिल करना चाह रहे हैं.
नागालैंड में किसकी सरकार?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नागालैंड में 60 में से 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. एग्जिट पोल को देखें तो यहां भाजपा गठबंधन अपने दम पर सरकार बनाती नजर आ रही है. एग्जिट पोल में नागालैंड में बीजेपी+एनडीपीपी 35-43 सीटें जीत सकती है. वहीं, कांग्रेस को 1-3 सीटें, एनपीएफ को 2-5, एनपीपी को 1 और अन्य को 6-11 सीटें मिल सकती हैं.
नागालैंड में 2018 में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने सरकार बनाई थी. नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF), जो पिछले विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरा था, कठिन समय का सामना कर रहा है क्योंकि उसके कई नेता एनडीपीपी में शामिल होने के लिए छोड़ चुके हैं.
त्रिपुरा में किसकी सरकार?
त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुआ, जिसमें लगभग 88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. एग्जिट पोल में त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनाती नजर आ रही है. भाजपा गठबंधन को 29-36, सीपीएम गठबंधन को 13-21, TIPRA को 11-16 और अन्य को 0-3 सीटें मिल सकती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:32 PM IST