दिल्ली में स्टोर ओपनिंग के पहले PM Modi से मिले Apple के CEO टिम कुक, भारत में अपने फ्यूचर को लेकर कही ये बड़ी बात
Tim Cook Meet PM Narendra Modi: दिल्ली के साकेत में अपने रीटेल स्टोर खुलने के पहले एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
Tim Cook Meet PM Narendra Modi: टेक कंपनी Apple के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की और कहा कि वह भारत में और निवेश करने की इच्छा रखते हैं. पिछले सात साल में भारत में अपनी पहली यात्रा के दौरान टिम कुक ने मंगलवार को मुंबई में Apple का पहला रीटेल स्टोर लॉन्च किया है. वह दिल्ली के साकेत में एक और रीटेल स्टोर गुरुवार को लॉन्च करने जा रहे हैं. एप्पल दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन के मार्केट भारत में और अधिक निवेश करना चाहता है.
टिम कुक ने शेयर की फोटो
टिम कुक ने पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए कहा, "इस गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. हम भारत के भविष्य पर टेक्नोलॉजी द्वारा डाले जा सकने वाले पॉजिटिव प्रभाव के आपके विजन को समझते हैं और शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर विनिर्माण और पर्यावरण तक, हम देश भर में बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
An absolute delight to meet you, @tim_cook! Glad to exchange views on diverse topics and highlight the tech-powered transformations taking place in India. https://t.co/hetLIjEQEU
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2023
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पीएम मोदी ने कुक के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा, "आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई, टिम कुक! विविध विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और भारत में हो रहे तकनीक-संचालित परिवर्तनों को उजागर करने में प्रसन्नता हो रही है."
Met with @tim_cook, CEO, Apple. Discussed deepening Apple’s engagement in India across manufacturing, electronics exports,
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 19, 2023
app economy, skilling, sustainability and job creation especially for women. Jointly charting a long-term and strong relationship. pic.twitter.com/L7KVPjq8fk
It was a delight to meet @tim_cook CEO, @Apple and his team to engage on Apple’s strategic and long-term partnership with and in India’s digital journey.
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) April 19, 2023
We discussed deepening and broadening manufacturing, exports, skilling of youth, expanding app n innovation economy and job… pic.twitter.com/CHrvlO4Aan
कुक ने किया म्यूजियम का दौरा
Apple भारत में अपने 2 नए रिटेल स्टोर खोल रहा है. इसी क्रम में एप्पल के सीईओ कुक ने बुधवार को यहां लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट और नेशनल क्राफ्ट्स म्युजियम (नेशनल क्राफ्ट्स म्युजियम) का दौरा किया.
कुक ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली का लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट एक शानदार पब्लिक स्पेस है."
I could've spent the whole day at the National Crafts Museum & Hastkala Academy. From ancient and vibrant textiles to impossibly intricate wood carvings, it displayed India’s deep—and deeply beautiful— culture of craft. Thanks Sarah Sham and Ruchika Sachdeva for showing me… pic.twitter.com/CzQy0dOi8y
— Tim Cook (@tim_cook) April 19, 2023
दीवार पर की गई चित्रकला से मंत्रमुग्ध कुक ने भारतीय जीवन को इतने शक्तिशाली ढंग से कैप्चर करने के लिए कलाकारों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कलाकार दत्ताराज नाइक को यह दिखाने के लिए भी धन्यवाद दिया कि कैसे आईपैड पर भित्ति चित्र बनाए जाते हैं. राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय और हस्तकला अकादमी से प्रभावित होकर उन्होंने लिखा कि मैं यहां पूरा दिन बिता सकता हूं.
मुंबई में खुला पहला रीटेल स्टोर
इससे पहले यूजर्स को लुभाने के लिए एप्पल ने मंगलवार को मुंबई में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोला. कुक ने मुंबई के इंडियन स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन का भी दौरा किया.
एक ट्वीट में, उन्होंने साझा किया कि संस्थान "अगली पीढ़ी के क्रिएटिव को उनकी पूरी क्षमता विकसित करने में मदद कर रहा है."
Great meeting Coach Gopichand and badminton champions Saina Nehwal, Srikanth Kidambi, Chirag Shetty, and Parupalli Kashyap, who have played a part in putting badminton on the map for India. We served, smashed, and talked about how Apple Watch helps them train! 🏸⌚️ pic.twitter.com/C9dghWK6XO
— Tim Cook (@tim_cook) April 18, 2023
कुक ने बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल, श्रीकांत किदांबी, चिराग शेट्टी, और पारुपल्ली कश्यप और कोच पुलेला गोपीचंद से भी मुलाकात की और उनसे बात की कि कैसे एप्पल वॉच ने उनके प्रशिक्षण मॉड्यूल में मदद की. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने भारत के लिए बैडमिंटन को मानचित्र पर लाने में एक भूमिका निभाई है. हमने इस बारे में बात की कि कैसे एप्पल वॉच उन्हें प्रशिक्षण में मदद करती है!
टेक दिग्गज अब गुरुवार को दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में अपना दूसरा ब्रांडेड स्टोर लॉन्च करेंगे. टिम कुक की उपस्थिति में भारी भीड़ की भी उम्मीद है. भारत में एप्पल के इस दूसरे स्टोर के उद्घाटन पर कुक खुद मौजूद रहेंगे. वह इस समय दिल्ली में ही हैं जहां उनका कई हस्तियों से मिलने का कार्यक्रम है. कुक मंगलवार को मुंबई में एप्पल के पहले स्टोर के उद्घाटन पर भी मौजूद रहे थे. उन्होंने स्टोर के दरवाजे खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया था.
कितना खास है Apple का स्टोर
Apple के इस रीटेल स्टोर में 70 से अधिक अत्यधिक कुशल रिटेल टीम के सदस्य हैं जो 18 राज्यों से आते हैं और सामूहिक रूप से 15 से अधिक भाषाएं बोलते हैं. हैंड्स-ऑन तकनीकी और हार्डवेयर सपोर्ट के लिए, ग्राहक विशेषज्ञ की मदद के लिए एप्पल साकेत (Apple Retail Store Saket) के जीनियस बार में आरक्षण करा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:02 PM IST