iPhone का एक ऐसा फीचर, जिससे Apple CEO टिम कुक भी थे अनजान, खुद किया खुलासा
iPhone Feature: आईफोन के कई फीचर्स के बारे में यूजर्स नहीं जानते हैं. हालांकि, एक ऐसा भी फीचर है, जिसके बारे में खुद एप्पल के सीईओ टिम कुक भी अनजान हैं. जानिए क्या हैं ये फीचर.
iPhone Feature: स्मार्टफोन कंपनी एप्पल अभी तक आईफोन की 16 सीरीज लॉन्च कर चुकी है. हालांकि, अभी भी इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स के बारे में एप्पल यूजर्स को पता नहीं है. खुद एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भी आईफोन के एक फीचर से आज तक अनजान हैं. टिम कुक ने हाल ही में अमेरिकी मैग्जीन वॉल स्ट्रीट जरनल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है. इसके अलावा एप्पल सीईओ ने बताया कि काम के दौरान वह मैकबुक प्रो, मैकबुक एयर और iMAC जैसे एप्पल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.
एप्पल सीईओ टिम कुक ने ग्रुप चैट को दिया ये नाम
एप्पल के सीईओ टिम कुक से इंटरव्यू के दौरान जब ग्रुप चैट सबसे अच्छे नाम के बारे में पूछा गया तो थोड़ा चौंक गए. दरअसल उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि ग्रुप चैट को भी कोई नाम दिया जा सकता है. उन्होंन तुरंत पत्रकार से पूछा कि क्या वह ग्रुप चैट को नाम दे सकते हैं. टिम कुक ने कहा- "सबसे अच्छा नाम? मैं तो नाम नहीं रखता. क्या तुम रखते हो? अच्छा! शायद मैं भी अब नाम रखना शुरू कर दूं." हालां कि, जब उन्हें इस फीचर के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने कॉलेज रूममेट्स के ग्रुप चैट का नाम 'रूममेट्स' रखा है.
आईफोन में ग्रुप चैट को ऐसे दें नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो
आईफोन में ग्रुप चैट (iPhone Group Chat) को नाम देने के लिए सबसे पहले आप जिस ग्रुप चैट का नाम को बदलना चाहते हैं उसे खोलें. इसके बाद चैट में सबसे ऊपर, जहां ग्रुप में शामिल लोगों के नाम या फोटो दिखते हैं, वहां जाएं. आपको स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर एक "i" (जानकारी) बटन दिखेगा, उसे पर टैप करें. अब आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, इसमें Change Name and Photo पर टैप करें. इसके बाद आप ग्रुप चैट को जो नाम देना चाहते हैं उसे टाइप करें. इसके बाद डन को दबाकर नया नाम सेव करें.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इंटरव्यू के दौरान टिम कुक ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह रोजाना सुबह चार बजे उठ जाते हैं. वह अपने दिन की शुरुआत अपने आईफोन में ईमेल और एप्पल की सेल्स रिपोर्ट चेक करके करते हैं. ट्रैवलिंग के दौरान वह iPad Pro और Airpods इस्तेमाल करते हैं. वहीं, वर्क आउट के दौरान भी टिम कुक एप्पल प्रोडक्ट्स के जरिए ही अपने वर्कआउट और हेल्थ को ट्रैक करते हैं.
06:39 PM IST