iPhone 16 Pro का बदल जाएगा पूरा हुलिया, कैमरा डिजाइन, बड़ी बैटरी, AI फीचर्स जैसी मिलेंगी खूबियां
Apple सितंबर में iPhone 16 Series लॉन्च कर सकता है. लॉन्च से पहले ही इसके कुछ मॉडल्स के लीक्स आने शुरू हो गए हैं. ऐसी चर्चा है कि इसके Pro मॉडल में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जानिए सबकुछ.
Apple लॉन्च करने जा रहा है iPhone 16 Series. इसे कंपनी अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च कर सकती है. इसका सबसे पॉपुलर मॉडल है प्रो मॉडल. (iPhone 16 Pro) कंपनी हर बार की तरह इस बार भी अपनी iPhone सीरीज में बदलाव कर सकती है. ऐसी चर्चा है कि इस बार iPhonr 16 Pro A17 Bionic चिपसेट, बड़ी बैटरी और 48MP तक का मेन कैमरा मिल सकता है. इतना ही नहीं...इस बार फोन में दो कैप्चर बटन मिल सकते हैं, जो फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएंगे. इन बटनों की मदद से यूजर्स आसानी से फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकेंगे. जानिए क्या होगा Pro मॉडल में ऐसा खास.
5x ऑप्टिकल ज़ूम और पेरिस्कोप लेंस
लीक्स की मानें तो iPhone 16 Pro में 5x तक का ऑप्टिकल ज़ूम लेंस मिल सकता है. यह पहली बार होगा जब किसी Pro मॉडल में इतनी ज़्यादा ज़ूमिंग क्षमता होगी. अभी तक यह ख़ासियत केवल iPhone 15 Pro Max में ही मौजूद है.
इसके अलावा, iPhone 16 Pro में पेरिस्कोप लेंस भी मिलने की उम्मीद है. यह लेंस फोन को ज़्यादा ज़ूम करते समय भी बेहतर इमेज क्वालिटी बनाए रखने में मदद करेगा.
iPhone 16 Pro में मिलेगी ये खासियत
नया A17 Bionic चिप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPhone 16 Pro में Apple का नया A17 Bionic चिप होगा, जो पिछले चिपसेट की तुलना में काफ़ी तेज़ और दमदार होगा.
48MP मेन कैमरा
पिछले मॉडल के 12MP कैमरे की तुलना में iPhone 16 Pro में इससे तस्वीरें और वीडियो ज़्यादा विस्तृत और बेहतर क्वालिटी वाले होंगे.
USB-C पोर्ट
iPhone 16 Pro में USB-C पोर्ट आने की भी संभावना है. इससे यूजर्स को चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए Lightning पोर्ट की जगह USB-C का इस्तेमाल कर सकेंगे.
बड़ा डिस्प्ले
iPhone 16 Pro में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है.
दो कैप्चर बटन
इस बार iPhone 16 Pro में दो कैप्चर बटन होंगे, जो फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएंगे. इन बटनों की मदद से यूजर्स आसानी से फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकेंगे. इसके अलावा iPhone 16 Pro Max में सुपर टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जिसमें 5X ऑप्टिकल जूम मिलेगा. वहीं एप्पल एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से इमेज क्वालिटी को बेहतर किया जा सके.
Advance कैमरा सिस्टम
iPhone 16 Pro के कैमरा सिस्टम में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर होगा, जो बेहतरीन फोटो और वीडियो कैप्चर करेगा. इसके साथ ही अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस भी होंगे, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देंगे.
कब होगा लॉन्च?
iPhone 16 Pro को हर साल की तरह सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
कीमत: अभी तक iPhone 16 Pro की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
अगर लीक्स सही साबित होते हैं, तो iPhone 16 Pro एक बेहतरीन स्मार्टफोन होगा, जिसमें शानदार कैमरा, दमदार प्रोसेसर और कई अन्य ख़ासियतें होंगी.
01:03 AM IST