iPhone 16 पर इस देश ने लगाया बैन, बाहर से खरीदा तो भी होगा सख्त एक्शन, जानिए क्या है मामला
iPhone 16 Ban: प्रीमियम स्मार्टफोन का क्रेज एप्पल यूजर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन, एक देश ऐसा भी है जिसने आईफोन 16 पर बैन लगा दिया है. जानिए क्या है मामला.
iPhone 16 Ban: एप्पल ने इस साल iPhone 16 को लॉन्च किया था. इसके बाद से ही इस प्रीमियम स्मार्टफोन का क्रेज एप्पल यूजर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि, इंडोनेशिया ने आईफोन 16 पर बैन लगा दिया है. इंडोनेशिया की न्यूज एजेंसी के मुताबिक एप्पल ने इंडोनेशिया में अभी तक ज़रूरी TKDN सर्टिफिकेट नहीं लिया है. इस कारण सरकार ने ये कदम उठाया है. इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्ट्री अगस गुमिवांग कार्तसास्मिता ने ऐलान किया है कि इंडोनेशिया में कोई भी iPhone 16 चलाना गैरकानूनी है.
इस मामले में मिलेगी छूट, IMEI सर्टिफिकेशन भी नहीं किया जाएगा जारी
इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के प्रवक्ता फेब्री हेन्द्री के मुताबिक यात्रियों या क्रू द्वारा खरीदे गए या डाक से भेजे गए iPhone 16, अगर बेचने के लिए नहीं हैं, तो इंडोनेशिया में लाए जा सकते हैं. हालांकि, मंत्रालय ने साफ कहा है कि आईफोन को देश में लाया जा सकता है लेकिन, इसे खरीदना और बेचना गैर कानूनी है. इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने पब्लिक से उन लोगों की रिपोर्ट करने के लिए कहा जो यात्रियों द्वारा लाए गए आईफोन बेचते हैं. साथ ही iPhone डिवाइस के लिए कोई IMEI सर्टिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है.
एप्पल ने नहीं निभाया वादा, इस कारण लगाया बैन
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपनी जकार्ता यात्रा के दौरान इंडोनेशिया में 1.71 ट्रिलियन रुपिया (इंडोनेशिया मुद्रा) के वादा किया था. अभी तक 1.48 ट्रिलियन निवेश किया गया है. एप्पल द्वारा वादा पूरा न होने पर इंडोनेशिया ने यह बैन की घोषणा की है. इंडस्ट्री मंत्री अगस गुमिवांग कार्तसास्मिता के मुताबिक,'उद्योग मंत्रालय, अभी तक iPhone 16 के लिए परमिट जारी नहीं कर पाए हैं क्योंकि Apple को अभी भी कुछ प्रतिबद्धताएं पूरी करनी हैं.'
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
सितंबर 2024 में एप्पल ने अपने ग्लोटाइम इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किया था. इन स्मार्टफोन की सेल 20 सितंबर 2024 से शुरू हुई थी. कीमत की बात करें तो iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपए से शुरू है. iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपए, Apple iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपए और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपए है.
07:43 PM IST