10 हजार रुपए तक गिरे iPhone 16 के दाम, बुक करते ही 10 मिनट में हो जाएगी डिलीवरी, जानिए दमदार ऑफर
iPhone 16 Discount: फेस्टिव सीजन में स्टार्टअप कंपनी जेप्टो ने आईफोन 16 पर 10 हजार रुपए के डिस्काउंट की घोषणा की है. यही नहीं, आपको 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलीवरी होगी.
iPhone 16 Discount: iPhone 16 लॉन्च होने के बाद से ही कई ई कॉमर्स कंपनियों डिस्काउंट का ऐलान लगातार कर रही है. इसी कड़ी में अब फेस्टिव सीजन में स्टार्टअप कंपनी जेप्टो ने आईफोन 16 पर 10 हजार रुपए के डिस्काउंट की घोषणा की है. यही नहीं, जेप्टो को आईफोन 16 की डिलीवरी महज 10 मिनट में हो जाएगी. आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max डिवाइस सितंबर में लॉन्च किए थे. भारत में इसकी सेल सितंबर में ही शुरू हुई थी.
iPhone 16 Discount: 10 हजार रुपए का डिस्काउंट, 10 मिनट में फ्री डिलीवरी
iPhone 16 भारत में 79,900 रुपए में लॉन्च हुआ था. जेप्टो ऐप में इस पर 10 हजार रुपए का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद आप इसे 69,900 रुपए में खरीद सकते हैं. ये डिस्काउंट iPhone 16 के सभी वेरिएंट पर लागू होगा. डिस्काउंट के साथ-साथ जेप्टो आपको आईफोन 16 महज 10 मिनट में फ्री डिलीवर करेगा. गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी iPhone 16 को 5000 रुपये तक की छूट के साथ मिल रहा है.
iPhone 16 Discount: आईफोन 16 के फीचर्स
आईफोन-16 सीरीज के सभी फोन A18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट की तुलना में बहुत तेज हैं. फोन धूल और पानी से बचाव करता है. इसके लिए आईफोन को आईपी68 रेटिंग दी गई है. आईफोन-16 सीरीज में 2 X टेलीफोटो जूम के साथ एक नया 48 MP का मेन कैमरा और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए तेज Af/1.6 अपर्चर है. इसका 12 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शार्प, ब्राइट तस्वीरों के लिए 2.6 गुना ज्यादा रोशनी देता है। प्रो मॉडल में 48-MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
iPhone 16 का स्क्रीन साइज 6.1 इंच है. स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है. इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप सिर्फ एक क्लिक में कैमरा एक्सेस कर पाएंगे. कंपनी का कहना है कि ये प्रोसेसर सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कई डेस्कटॉप को भी टक्कर दे सकता है. एप्पल का कहना है कि यह सेट 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है.
07:35 PM IST