Apple Vision Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म; कीमत ₹3 लाख से कम, जानिए फीचर्स में कितना है दम
Apple Vision Pro Launch date confirmed: एप्पल के रिएलिटी हैडसेट की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है. इसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. अब इसकी प्री-ऑर्डर डेट, कीमत और फीचर्स भी सामने आ गए हैं. जानिए सबकुछ.
Apple Vision Pro Launch date confirmed: एप्पल विजन प्रो ने कंपनी ने पिछले साल रिवील किया था, जिसकी लॉन्चिंग कन्फर्म नहीं की थी. लेकिन Apple CEO टिम कुक ने सोमवार की शाम इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. इस रिएलिटी हैडसेट को कंपनी फिलहाल US में लॉन्च करेगी. इस विजन प्रो को 2 फरवरी को अमेरिकी बाजार में उतारा जाएगा. 256GB स्टोरेज से लैस इस विजन प्रो की कंपनी ने प्री-ऑर्डर डेट भी अनाउंस कर दी है. आइए जानते हैं कीमत से लेकर सबकुछ.
Apple Vision Pro की कीमत और प्री-ऑर्डर डेट
एप्पल ने सोमवार को अपने मचअवेटेड मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) हेडसेट विजन प्रो को 2 फरवरी को अमेरिका में लॉन्च करने की घोषणा की. एप्पल विजन प्रो 256 जीबी स्टोरेज के साथ 3,499 डॉलर की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. एप्पल विजन प्रो के लिए प्री-ऑर्डर 19 जनवरी से शुरू होंगे. कंपनी ने एक बयान में कहा, हेडसेट सभी ऑफलाइन यूएस एप्पल स्टोर और यूएस एप्पल स्टोर ऑनलाइन पर उपलब्ध होगा.
The era of spatial computing has arrived! Apple Vision Pro is available in the US on February 2. pic.twitter.com/5BK1jyEnZN
— Tim Cook (@tim_cook) January 8, 2024
इन एक्सेसरीज के साथ आएगा Apple Vision Pro
एप्पल विज़न प्रो में सोलो निट बैंड और डुअल लूप बैंड है - जो यूजर को फिट के लिए दो विकल्प देता है जो उनके लिए सबसे अच्छा काम करता है. डिवाइस में एक लाइट सील, दो लाइट सील कुशन, डिवाइस के सामने के लिए एक एप्पल विज़न प्रो कवर, पॉलिशिंग क्लॉथ, बैटरी, यूएसबी-सी चार्ज केबल और यूएसबी-सी पावर एडॉप्टर भी शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विज़न प्रो भौतिक दुनिया के साथ डिजिटल सामग्री को सहजता से जोड़ता है और विज़नओएस में शक्तिशाली स्थानिक अनुभवों को अनलॉक करता है, जो यूजर की आंखों, हाथों और आवाज - सबसे प्राकृतिक और सहज इनपुट द्वारा नियंत्रित होता है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, “स्थानिक कंप्यूटिंग का युग आ गया है. एप्पल विज़न प्रो अब तक बनाया गया सबसे उन्नत उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण है.
Apple Vision Pro के हैं दमदार फीचर्स
इसका क्रांतिकारी और जादुई यूजर इंटरफ़ेस हमारे कनेक्ट करने, क्रिएट करने और एक्सप्लोर करने के तरीके को फिर से परिभाषित करेगा.” एप्पल ने कहा, "फैंटास्टिकल, फ्रीफॉर्म, जिगस्पेस, माइक्रोसॉफ्ट 365 और स्लैक के ऐप जैसे प्रमुख उत्पादकता और सहयोग ऐप के साथ, एप्पल विज़न प्रो रोजमर्रा के कार्यों के लिए एक आदर्श उत्पादकता उपकरण है."
मैक वर्चुअल डिस्प्ले के साथ, यूजर अपने मैक की शक्तिशाली क्षमताओं को विज़न प्रो में भी ला सकते हैं, जिससे एक विशाल, निजी और पोर्टेबल 4के डिस्प्ले बन सकता है, जो प्रो वर्कफ़्लो के लिए आदर्श है. खिलाड़ी ऐप स्टोर पर गेम तक पहुंच सकते हैं, जिसमें एप्पल आर्केड पर 250 से अधिक शीर्षक शामिल हैं. कंपनी ने बताया, "दृष्टि सुधार की आवश्यकता वाले लोगों के लिए, जेडईआईएसएस ऑप्टिकल इंसर्ट प्रिस्क्रिप्शन के साथ या रीडर के रूप में उपलब्ध हैं जो चुंबकीय रूप से विज़न प्रो से जुड़ते हैं, जिससे यूजर डिस्प्ले की अविश्वसनीय तीक्ष्णता और स्पष्टता का पूरा लाभ उठा सकते हैं."
11:12 AM IST