Apple ने खरीद लिया एआर हेडसेट बनाने वाले Mira स्टार्टअप को, AR की दिशा में उठाया एक अहम कदम
दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने एआर यानी ऑगमेंटेड रियल्टी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने एक एआर (AR) हेडसेट बनाने वाले स्टार्टअप Mira का अधिग्रहण कर लिया है.
दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने एआर यानी ऑगमेंटेड रियल्टी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने एक एआर (AR) हेडसेट बनाने वाले स्टार्टअप Mira का अधिग्रहण कर लिया है. यह डील कितने रुपये में हुई है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. इसी बीच एप्पल ने अपना खुद का एआर हेडसेट विजन प्रो लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3,499 डॉलर है.
एप्पल ने खुद ही इस अधिग्रहण की पुष्टि की है. इससे पहले खबर आई थी कि टेक दिग्गज एप्पल ने Mira स्टार्टअप के करीब 11 कर्मचारियों को नौकरी पर रखा है. खुद Mira के सीईओ Ben Taft ने अपने निजी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि कैसे एक कमरे से शुरू हुए स्टार्टअप को अब एप्पल जैसी दिग्गज कंपनी ने खरीद लिया है.
लॉस एंजेलिस का है ये स्टार्टअप
Mira लॉस एंजेलिस का एक स्टार्टअप है, जिसकी शुरुआत 2016 में Ben Taft ने की थी. वह ऑगमेंटेड रियल्टी यानी एआर हेडसेट बनाने के स्पेशलिस्ट हैं. कंपनी ने कई क्लाइंट्स के साथ काम किया है, जिनमें Universal Studios से भी शामिल है. गौरतलब है कि इस स्टार्टअप के पास एप्पल के पूर्व प्रोडक्ट डिजाइनर Jony Ive थे, जो स्टार्टअप के लिए एडवाइजर का काम करते रहे.
हाल ही में एप्पल ने लॉन्च किया विजन प्रो हेडसेट
TRENDING NOW
विजन प्रो एआर हेडसेट की लॉन्चिंग के साथ एप्पल ने ऑगमेंटेड रियल्टी की दुनिया में अहम कदम रख दिया है. 3499 डॉलर का ये विजन प्रो हेडसेट 2024 के शुरुआत में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसकी लॉन्चिंग अमेरिका के बाजार से होगी. एप्पल ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि Mira के अधिग्रहण के बाद उसका आगे का क्या प्लान है. हालांकि, एप्पल का यह कदम दिखाता है कि कंपनी अपनी एआर और वीआर क्षमताओं को बेहतर करना चाहती है.
कई खूबियां हैं विजन प्रो में
एप्पल का विजन प्रो एक स्मार्टफोन के मुकाबले बहुत ही ज्यादा इनोवेटिव फीचर्स वाला डिवाइस है. इसमें 12 कैमरे दिए गए हैं, जो एक सामान्य स्मार्टफोन की तुलना में बहुत अधिक है. वहीं इसमें ट्रू डेप्थ कैमरा, एआर कैमरा, LiDAR स्कैनर दिया गया है. इसमें दो अल्ट्रा हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले भी हैं. इसके डिस्प्ले की स्क्रीन को सिनेमाहॉल जितना बड़ा किया जा सकेगा. साथ ही इसमें सराउंड साउंड का अनुभव भी मिलेगा. यह एल्यूमिनियम फ्रेम और लैमिनेटेड ग्लास से बनाया गया है. इसमें एक बजट भी दिया गया है, जिससे स्पेटिअल फोटो और वीडियो रेकॉर्ड किया जा सकेगा.
09:12 AM IST