Video: Nike का 'जूता' पहनकर आए थे Tim Cook नया iPad लॉन्च करने, इसके पीछे की कहानी जान रह जाएंगे हैरान
Tim Cook Apple ceo wore Nike Air Max 1 sneakers: Nike ने इसे Apple के लेटेस्ट iPad पर डिजाइन किया, जिसे Apple और Nike दोनों कंपनियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया. जानिए क्या है शूज से जुड़ा राज.
Tim Cook Apple ceo wore Nike Air Max 1 sneakers: Apple के सीईओ Tim Cook ने 7 मई को ग्लोबली Let Loose इवेंट को होस्ट किया था. इस इवेट में कंपनी ने अपना सबसे खास प्रोडक्ट iPad Air और iPad Pro लॉन्च किया, जहां इवेंट के दौरान CEO Tim Cook ने iPad पर डिजाइन किया हुआ नया जूता पहना. ये कोई आम ब्रांड के जूता नहीं था. ये है Nike का जूता. Nike ने इसे Apple के लेटेस्ट iPad पर डिजाइन किया, जिसे Apple और Nike दोनों कंपनियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया. शूज में कंपनी ने क्या लिखा? कैसे है डिजाइन. आइए जानत हैं सबकुछ.
Nike के इन जूतों में क्या है खास?
बता दें, Nike ने जूतों को लेटेस्ट iPad Pro में डिजाइन किया है. इसे डिजाइन करने के लिए कंपनी ने Apple Pencil Pro का इस्तेमाल किया, जिसमें कई एडिटिंग टूल्स शामिल हैं. इन्हें डिजाइन करते हुए कंपनी ने इनके फ्रंट में लिखा है- Made on iPad. Apple और Nike दोनों ने इसकी डिजाइन करते हुए वीडियो शेयर की है. इन्हीं जूतों को पहनकर CEO Tim Cook ने 'Let Loose' इवेंट को होस्ट किया था.
कौन-सा जूता है ये?
ये Tim Cook का एक्सलूसिव जूता है, जिसे खास उन्हीं के लिए डिजाइन किया गया था. इसका नाम Nike Air Max 1'86 Sneaker है.
क्या इसे हर कोई पहन सकता है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नहीं...इसका सिर्फ लिमिटेड एडिशन ही था, जिसे खास Tim Cook के लिए प्रोडक्ट लॉन्च के लिए डिजाइन किया गया था. Nike ने भी कन्फर्म कर दिया था कि ये पब्लिक पर्चेज के लिए अवलेबल नहीं है.
कैसी है Nike Air Max 1'86 की डिजाइन
इन जूतों को बड़ी ही खूबसूरत डिजाइन दी गई है. इसकी मैश बॉडी और सोल ऑफ-व्हाइट कलर के हैं. इनमें यूनीक स्टिचिंग पेटर्न है. इन क्लासित Nike जूतों में आस-पास Embroidery हो रखी है, जो फील दे रहे हैं डिजिटल ब्रशस्ट्रोक की तरह. और सबसे फ्रंट में लिखा है- 'Made on iPad'. कंपनी ने प्रमोशन करते हुए शो किया कि कैसे iPad परफॉर्म करता है.
Apple और Nike की दोस्ती
Apple और Nike काफी समय से एक साथ काम करते हुए आ रहे हैं. सबसे पहले कंपनी ने Nike+ गैजेट निकाला, जिसे iPhone और Apple watch Nike एडिशन के साथ सिंक किया गया. लेकिन इस बार दोनों ने मिलकर काफी शानदार काम किया. Nike ने iPad की काबिलियत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
07:25 PM IST