The Kashmir Files Box Office Collection: फिल्म ने छठे दिन बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड, सूर्यवंशी और गंगूबाई को छोड़ा पीछे
The Kashmir Files Box Office Collection: फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के छठे दिन रिकॉर्ड 19.05 करोड़ रुपये की कमाई की है.
The Kashmir Files Box Office Collection: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लगातार कमाई का रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के छठे दिन तक कुल 79.25 करोड़ रुपये की कमाई कर लिया है. इसके अभी होली के छुट्टियों के दौरान और बढ़ने की उम्मीद है.
#TheKashmirFiles continues to create HAVOC… SMASHES myths and DEMOLISHES #BO records… Day-wise numbers are an EYE-OPENER, a CASE STUDY… Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr, Sun 15.10 cr, Mon 15.05 cr, Tue 18 cr, Wed 19.05 cr. Total: ₹ 79.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/f5VpIwmaVH
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2022
छठे दिन किया 19.05 करोड़ रुपये की कमाई
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने छठे दिन 19.05 करोड़ रुपये की कमाई की. कोरोना के बाद रिलीज हुई फिल्मों के मामले में यह सर्वाधिक है. यहां तक कि अक्षय़ कुमार की सूर्यवंशी और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों ने भी छठे दिन इतनी कमाई नहीं की थी.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Day 6 [Wednesday] Biz: TOP SCORERS [post pandemic times]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2022
1. #TheKashmirFiles: ₹ 19.05 cr
2. #Sooryavanshi: ₹ 9.55 cr
3. #GangubaiKathiawadi: ₹ 6.21 cr
4. #83TheFilm: ₹ 5.67 cr#Hindi films. #India biz.
Note:#Tanhaji: ₹ 16.72 cr#Uri: ₹ 7.73 cr
[Pre-#Covid times] pic.twitter.com/rHryfgyZiJ
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने भी ट्वीट कर इसे टॉप स्कोरर बताया. रिलीज के छठे दिन सूर्यवंशी ने 9.55 करोड़ रुपये, गंगूबाई काठियावाड़ी ने 6.21 करोड़ रुपये, 83 ने 5.67 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन राज्यों में टैक्स फ्री है फिल्म
कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को केंद्र पर रखी गई इस फिल्म को पूरे देश में भारी प्रतिक्रिया मिली है. इसे देश में बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, त्रिपुरा, गोवा जैसे राज्यों ने टैक्स फ्री भी कर दिया है. फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
04:30 PM IST