Amazon की सेल में इस बार आए 140 करोड़ ग्राहक, टूटे पुराने सारे रिकॉर्ड, 85% लोग मेट्रो शहरों से बाहर के
अमेजन इंडिया (Amazon India) को त्योहारी सेल (Festive Season Sale) के दौरान सबसे ज्यादा ग्राहक मिले. त्योहारी सेल के दौरान कंपनी को अब तक के सबसे ज्यादा 140 करोड़ ग्राहक मिले, जिनमें से 85 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक गैर-मेट्रो शहरों से आए.
अमेजन इंडिया (Amazon India) को त्योहारी सेल (Festive Season Sale) के दौरान सबसे ज्यादा ग्राहक मिले. कंपनी ने ग्रामीण इलाकों में बढ़ती खपत का एक आदर्श उदाहरण देते हुए जानकारी दी कि, त्योहारी सेल के दौरान कंपनी को अब तक के सबसे ज्यादा 140 करोड़ ग्राहक मिले, जिनमें से 85 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक गैर-मेट्रो शहरों से आए.
कंपनी के अनुसार, लगभग 70 प्रतिशत विक्रेता टियर 2 और उससे आगे के शहरों से थे. इसके अलावा, ई-कॉमर्स दिग्गज ने पिछले साल के त्योहारी सीजन की तुलना में सबसे ज्यादा विक्रेता टियर 2 और टियर 3 शहरों से देखे. ऑनलाइन मार्केटप्लेस ने कहा कि उसने 'अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024' के दौरान पूरे देश में प्राइम मेंबर्स को एक ही दिन या अगले दिन तीन करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट डिलीवर किए, जो पिछले साल से 26 प्रतिशत ज्यादा है.
अमेजन इंडिया के वीपी-कैटेगरीज सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, "हम ऐसे अवसरों को लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो कि हमारे पूरे इकोसिस्टम के लिए वैल्यू को जोड़ेगा. इनमें ग्राहकों, विक्रेताओं और पार्टनर्स का ख्याल रखा जाएगा." पिछले साल की तुलना में इस बार त्योहारी बिक्री में विक्रेताओं की संख्या में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और बिक्री 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के अनुसार, महिला उद्यमियों, बुनकरों और कारीगरों सहित छोटे और मध्यम व्यवसायों ने इस आयोजन के दौरान हर मिनट 1,000 से अधिक इकाइयां बेची. अमेजन इंडिया ने कहा, "पिछले वर्ष की तुलना में 4,500 से अधिक विक्रेताओं ने 10 गुना वृद्धि का अनुभव किया, 7,000 से अधिक विक्रेताओं ने 5 गुना वृद्धि देखी, और 13,000 से अधिक विक्रेताओं ने 2 गुना वृद्धि का आनंद लिया."
ईएमआई ने खरीदारी को बढ़ावा दिया. मोबाइल से लेकर बड़े उपकरणों तक, हर चार में से एक इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री में ईएमआई विकल्पों का लाभ उठाया गया. इनमें से पांच में से चार नो कॉस्ट ईएमआई थे, जो सालाना आधार पर 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हैं. ई-कॉमर्स दिग्गज ने कहा कि 2023 की तुलना में कुल ईएमआई अपनाने में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
सभी प्राइस सेगमेंट में वॉल्यूम को लेकर 30,000 रुपये और उससे अधिक के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सालाना आधार पर सबसे अधिक वृद्धि देखी गई. यह वृद्धि सेलेक्शन को लेकर बड़ी रेंज, पेमेंट ऑप्शन को लेकर डील्स की वजह से देखी गई. टियर 2 और उससे आगे के शहरों ने प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया.
टीवी की 50 प्रतिशत से अधिक खरीदारी टियर 2 और 3 शहरों से हुई और टियर 2 शहरों में बड़े उपकरणों की मांग में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जहां ग्राहक एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर को प्राथमिकता दे रहे हैं.
07:26 PM IST