Box Office Collection: 'द कश्मीर फाइल्स' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 10वें दिन तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड
The Kashmir Files box office collection Day 10: ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दो हफ्ते में फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
The Kashmir Files box office collection Day 10: फिल्म द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस (The Kashmir Files Day 10 Box Office Collection) पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. पहले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी द कश्मीर फाइल्स आने वाले दिनों में कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दो हफ्ते में फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
अपने रिलीज के पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर फिल्म की कमाई को लेकर ट्वीट किया है. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने रिलीज के 10वें दिन 27 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महज 10 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने सिर्फ 10 दिन के अंदर ही 150 करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने 10 दिन में 168 करोड़ रुपये की कमाई की है. बाहुबली 2 के बाद द कश्मीर फाइल्स एक मात्र ऐसी फिल्म है जिसकी कमाई दूसरे हफ्ते इस रफ्तार से आगे बढ़ी है. कमाई के मामले में हर दिन के साथ द कश्मीर फाइल्स एक नया रिकॉर्ड बनाने का काम कर रही है.
दूसरे हफ्ते में आई फिल्म की कमाई में तेजी
रिलीज के दूसरे हफ्ते में यानी शुक्रवार से लेकर रविवार तक फिल्म ने 73 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. देश के हर राज्य में कुछ थिएटर ऐसे जरूर हैं जहां इस फिल्म के सभी शो एक दिन पहले से ही हाउसफुल हो जा रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सेनन (Kriti Sanon) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Paandey) भी द कश्मीर फाइल्स के सामने सुस्त दिखाई पड़ रही है.
05:03 PM IST