'हनुमान' को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज, सभी प्रीमियर शो बिके...इस तारीख को होगी रिलीज
फिल्म की कहानी भारतीय धर्मग्रंथों और पौराणिक कथाओं के माध्यम से सहजता से बुनी गई है, जो न केवल एक सुपरहीरो बल्कि भारत की संस्कृति का परिचय कराती है.
फिल्म 'हनुमान' फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटिड हैं. फिल्म के सभी प्रीमियर शो बिक चुके हैं. फिल्म भारत के सुपरहीरो लैंडस्केप में एक नया आयाम जोड़ने का वादा करती है. बता दें कि प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बनने में दो साल से ज्यादा का समय लगा है. फिल्म में तेजा सज्जा लीड रोल में हैं. ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म की कहानी भारतीय धर्मग्रंथों और पौराणिक कथाओं के माध्यम से सहजता से बुनी गई है, जो न केवल एक सुपरहीरो बल्कि भारत की संस्कृति का परिचय कराती है. फिल्म में भगवान हनुमान की शक्तियों के साथ एक नए भारतीय सुपरहीरो को दर्शकों के सामने पेश करने का प्रयास किया गया है.
दिसंबर में जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तो उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म का ट्रेलर अंजनादारी के विशाल सागर के गर्भ से जन्मी एक रहस्यमय कहानी से शुरू हुआ था, जिसमें एक खूबसूरत अंडरवॉटर सीक्वेंस भी दिखाया गया. इसके बाद जंगल में चीते से भी तेज भागते हुए एक्टर तेजा की एंट्री हुई जो अद्भुत शक्तियों से जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे थे. इस ट्रेलर को दर्शकों का काफी प्यार मिला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हनुमान फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा विनय राय, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथ कुमार, राज दीपक शेट्टी और वेनेला किशोर जैसे कई कलाकार इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर निर्देशक ने कहा, कि शुरुआती शो का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया. सुपरहीरो शैली को नए अंदाज में पेश करने को लेकर दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है और मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं.
04:41 PM IST