Box Office: बॉक्स ऑफिस पर हनु मान की ऊंची उड़ान, Merry Christmas की कमाई में लगाई सेंध
Hanu Man, Merry Christmas Box Office Collection: साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई पहली दो फिल्म हनु मान और मेरी क्रिसमस ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. जानिए कितना हुआ दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन.
Hanu Man, Merry Christmas Box Office: साउथ की फिल्म हनु मान साल ने लगातार दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किया है. हनु मान ने लगातार दूसरे दिन बेहतरीन कमाई की है. फिल्म को हिंदी पट्टी में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. हनु मान कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस को कड़ी टक्कर दे रही है. हालांकि, इसके बावजूद मेरी क्रिसमस की दूसरे दिन कमाई में अच्छा उछाल आया है. जानिए दोनों फिल्मों ने कितना किया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Hanu Man Box Office Collection, Day 2: दूसरे दिन 88.37 फीसदी का आया उछाल, 6.20 करोड़ रुपए हुआ कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक दूसरे दिन हनु मान (हिंदी) की कमाई में 88.37 फीसदी का उछाल आया है. शनिवार को हनु मान के हिंदी वर्जन ने 04.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले शुक्रवार को हनु मान (हिंदी) ने 2.15 करोड़ रुपए का कमाई की थी. ऐसे में दो दिन में फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 6.20 करोड़ रुपए हो गई है. सभी भाषाओं में हनु मान ने दो दिन में 24.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
Hanu Man Box Office Collection, Day 2: मास पॉकेट में अच्छा रिस्पॉन्स, हिंदी पट्टी में तेलुगु वर्जन ने की अच्छी कमाई
हनु मान के तेलुगु वर्जन को हिंदी पट्टी में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. तेलुगु वर्जन ने उत्तर भारत में दो दिन में 64 लाख रुपए की कमाई की है. नॉर्थ इंडिया में तेलुगु वर्जन ने शुक्रवार को 24 लाख रुपए और शनिवार को 40 लाख रुपए की कमाई की है. कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने के कारण मास पॉकेट से फिल्म की अच्छी कमाई हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फाइटर के रिलीज होने तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसका फायदा हनु मान को बॉक्स ऑफिस पर मिलेगा. ऋतिक रोशन की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.
#HanuMan gathers speed [+88.37%] on Day 2 [Sat], with mass pockets driving its biz… The glowing word of mouth should ensure a higher Day 3 [Sun], in fact it will comfortably go past ₹ 10 cr *opening weekend*, which is an excellent result… Fri 2.15 cr, Sat 4.05 cr. Total: ₹… pic.twitter.com/8oY8fCqPwe
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 14, 2024
Merry Christmas Box Office Collection, Day 2: मजबूती से डटी मेरी क्रिसमस, कमाई में आया अच्छा उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12 जनवरी को रिलीज हुई विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस की कमाई में दूसरे दिन 47.83 फीसदी का उछाल आया है. मेरी क्रिसमस ने शनिवार को 3.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले शुक्रवार को 2.30 करोड़ रुपए की कमाई की है.
#MerryChristmas witnesses an upward trend on Day 2 [Sat], performing best at urban-centric locations… The growth - 47.83% - is satisfactory, but a solid jump was the need of the hour… All eyes on Day 3 [Sun] biz… Fri 2.30 cr, Sat 3.40 cr. Total: ₹ 5.70 cr. #India biz. Note:… pic.twitter.com/USdynWQAZB
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 14, 2024
दो दिन में मेरी क्रिसमस की कुल कमाई 5.70 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म ने शहरी क्षेत्रों में अच्छा कलेक्शन किया है. हालांकि, अच्छी कमाई के लिए फिल्म को रविवार को अच्छा परफॉर्म करना होगा.
01:15 PM IST