Hanu Man के मेकर्स ने कर दिया पार्ट टू का एलान, कम बजट में बनी फिल्म कर चुकी है ₹140 करोड़ का कलेक्शन
हाल ही में रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद निर्देशक प्रशांत वर्मा ने आगामी फिल्म 'जय हनुमान' फ्रेंचाइजी की अगली किस्त की तैयारी शुरू कर दी है.
Hanu Man के मेकर्स ने कर दिया पार्ट टू का एलान, कम बजट में बनी फिल्म कर चुकी है ₹140 करोड़ का कलेक्शन
Hanu Man के मेकर्स ने कर दिया पार्ट टू का एलान, कम बजट में बनी फिल्म कर चुकी है ₹140 करोड़ का कलेक्शन
Hanu Man Success: हाल ही काफी कम बजट में बनी फिल्म 'हनुमान' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने महज कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ₹140 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. फिल्म की सफलता को देखते हुए डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने फिल्म के पार्ट टू जय हनुमान की घोषणा की है.
#Xclusiv… BIGGG NEWS… AFTER ‘HANUMAN’, PRASANTH VARMA ANNOUNCES ‘JAI HANUMAN’… While #HanuMan continues to enjoy a #Blockbuster run across the globe, #PrasanthVarma has now announced #JaiHanuman… OFFICIAL POSTER…
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 22, 2024
The pre-production work commenced today, on the auspicious… pic.twitter.com/4Pq8WJluVb
जानें फिल्म की कहानी
फिल्म एक गांव के साधारण व्यक्ति की कहानी बताती है जो भगवान हनुमान से महाशक्ति प्राप्त करता है और उनका उपयोग बुराई से लड़ने के लिए करता है. यह फिल्म दुनिया भर में कई भाषाओं में रिलीज हुई थी.
फिल्म ने की 140 करोड़ की बंपर कमाई
निर्देशक ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- दुनिया भर के दर्शकों से 'हनुमान' को मिले अपार प्यार और समर्थन के लिए कृतज्ञता के साथ, मैं खुद से एक वादा कर एक नई यात्रा की दहलीज पर खड़ा हूं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में अब तक 139.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शुरू हुआ प्री प्रोडक्शन
जय हनुमान का प्री प्रोडक्शन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर शुरू हुआ. इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने कहा, “मेरी ताकत हमारी संस्कृति के बारे में ज्ञान है. इसलिए मैंने सोचा कि हमें अपनी संस्कृति से बाहर एक सुपरहीरो की कहानी लानी चाहिए और फिर 'हनुमान' का विचार आया. जय हनुमान' की तैयारी शुरू होने के साथ ही प्रशांत ने अभी के सिनेमा के साथ पौराणिक कथाओं का मिश्रण करते हुए, अपनी अनूठी कहानी से दर्शकों का दिल जीता है.
हनुमान में ये मुख्य कलाकार आए नजर
हनुमान फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा विनय राय, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथ कुमार, राज दीपक शेट्टी और वेनेला किशोर जैसे कई कलाकार इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में सुपरहीरो शैली को नए अंदाज में पेश करने को लेकर दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है और मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं.
03:58 PM IST