Hanu Man Movie: दर्शकों से तारीफें बटोर रही फिल्म 'हनु मान' के बजट को लेकर फिल्म डायरेक्टर ने किया खुलासा
प्रशांत वर्मा निर्देशित फिल्म 'हनु मान' को फैंस और क्रिटिक्स दोनों से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं. तेलुगू इंडस्ट्री की ये फिल्म हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर फिल्म के निर्देशक ने बड़ा खुलासा किया है.
Hanu Man Movie: मकर संक्रान्ति और लोहड़ी से पहले वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. बॉलीवुड से विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' रिलीज हुई है. वहीं साउथ से धनुष की 'कैप्टन मिलर', महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. इसी दिन तेलुगू इंडस्ट्री से आई 'हनु मान' फिल्म भी रिलीज हुई. लेकिन इस सबके बीच जिस फिल्म ने लोगों का ध्यान अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित किया है, वो है हनु मान.
बहुत सीमित बजट में बनी है फिल्म
इस फिल्म को प्रशांत वर्मा ने निर्देशित किया है. हनु मान हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी, अंग्रेजी और स्पेनिश, कोरियन, जापानी और चाइनीज भाषा में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने साउथ के साथ-साथ हिंदी पट्टी में भी दमदार प्रदर्शन किया है. तेज सज्जा स्टारर 'हनु मान' को काफी तारीफें मिल रही हैं. इस बीच फिल्म के बजट को लेकर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. प्रशांत वर्मा ने बताया कि ये हाई-बजट एक्शन फिल्म नहीं है. इसे बहुत सीमित बजट में बनाया गया है.
फैंस और क्रिटिक्स दोनों के शानदार रिव्यूज
बता दें कि हनु मान फिल्म अब फैंस और क्रिटिक्स से समान रूप से शानदार रिव्यूज प्राप्त करके रिकॉर्ड बना रही है. बेहद कम बजट में बनने के बावजूद निर्देशक प्रशांत ने ये सुपरहीरो फिल्म बहुत शानदार तरीके से बनाई है, जिसके लिए उन्हें काफी सराहा जा रहा है. इस फिल्म में अच्छाई बनाम बुराई की एक मनोरंजक कहानी पेश की गई है. ये फिल्म बताती है कि एक सुपरहीरो फिल्म को पैसे से ज्यादा दूरदर्शिता की जरूरत होती है. अपने इस मास्टरस्ट्रोक कदम में, वर्मा ने फिल्म को फ्रेश लुक, विजन और पैलेट देने के लिए वीएफएक्स स्टार्टअप कंपनियों और नए डिजाइनरों के साथ भी काम किया. इसका रिस्पांस जबरदस्त रहा.
फिल्म डायरेक्टर का ये है कहना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म को लेकर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने कहाकि अगर आप हमारे टीजर को देखें, तो समझ पाएंगे कि हमारे विचार बड़े थे और टीम का जुनून बड़ा है. इसलिए, हम तमाम उन शॉट्स को बहुत कम बजट में बनाने में सक्षम हो पाए, जिन्हें बनाने में अच्छा खासा पैसा खर्च हो जाता है. अच्छाई बनाम बुराई की पटकथा पर आधारित इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी मनोरंजक तरीके से दिखाई गई है, जिसे हनुमान की शक्तियां प्राप्त हैं.
सभी भाषाओं में शानदार प्रदर्शन कर रही है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हनु मान फिल्म का बजट सिर्फ 30 करोड़ का बताया जा रहा है. रिलीज होने के बाद फिल्म हिंदी पट्टी समेत तमाम भाषाओं वाले प्लेटफॉर्म्स पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक हनु मान के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 2.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, सभी भाषाओं में अभी तक 11.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. इससे पहले हनु मान ने प्री सेल शो के जरिए 4.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो वीकेंड की कमाई और फुट फॉल में अच्छा इजाफा होगा. हिंदी के अलावा तेलुगु वर्जन को भी हिंदी पट्टी में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. उत्तर भारत में तेलुगु वर्जन ने 24 लाख रुपए का बिजनेस किया है.
02:54 PM IST