Hanu Man Box Office: दूसरे हफ्ते तेज हुई हनु मान की रफ्तार, बॉक्स ऑफिस पर लगाई सेंचुरी
Hanu Man Box Office Collection Day 8: हनु मान फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शानदार शुरुआत की है. हनु मान के हिंदी वर्जन ने कांतारा और केजीएफ 1 से ज्यादा कलेक्शन किया था. जानिए आठ दिन के बाद कितनी हुई हनु मान की कमाई.
Hanu Man Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर हनु मान साल 2024 की पहली हिट फिल्म बन गई है. मैं अटल हूं की रिलीज के बावजूद फिल्म की कमाई में खास फर्क नहीं पड़ा है. हनु मान ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते शानदार कमाई की है. इससे पहले हनु मान ने पहले हफ्ते 22.92 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म के लिए दूसरा हफ्ता बेहद अहम होने जा रहा है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कारण कई जगह छुट्टी की घोषणा की गई है.
Hanu Man Box Office Collection Day 8: हनु मान ने दूसरे शुक्रवार किया 2.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन, कुल कमाई 24.97 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक हनु मान ने दूसरे शुक्रवार को 2.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की कुल कमाई 24.97 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. हनु मान ने पहले दिन 2.15 करोड़ रुपए, शनिवार को 4.05 करोड़ रुपए, रविवार को 6.17 करोड़ रुपए, सोमवार को 3.80 करोड़ रुपए, मंलगवार को 2.60 करोड़ रुपए, बुधवार को 2.25 करोड़ रुपए और गुरुवार को 1.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. हिंदी पट्टी में तेलुगु वर्जन की कुल कमाई 1.86 करोड़ रुपए हो गई है.
#HanuMan gathers speed as it steps into Week 2… In fact, biz on Day 8 [second Fri] is HIGHER than Day 7 [Thu; 1.90 cr]… Healthy growth on the cards, with [second] Sat and Sun taking it over ₹ 30 cr mark [as per trends]… [Week 2] Fri 2.05 cr. Total: ₹ 24.97 cr. #India biz.… pic.twitter.com/YkGGdc61NO
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2024
Hanu Man Box Office Collection Day 8: सभी भाषाओं में किया 115.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन
हनु मान ने सभी भाषाओं में 115.7 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. दूसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म ने सभी भाषाओं में 10.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. तेलुगु में फिल्म ने 7.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गौरतलब है कि हनु मान हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी, अंग्रेजी और स्पेनिश, कोरियन, जापानी और चाइनीज भाषा में रिलीज हुई है. हनु मान फिल्म के सीक्वल जय हनुमान की भी घोषणा कर दी गई है. ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फाइटर के रिलीज होने तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसका फायदा हनु मान को बॉक्स ऑफिस पर मिलेगा. ऋतिक रोशन की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फाइटर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
03:39 PM IST