Oscar 2023 Entry: ऑस्कर में हुई गुजराती फिल्म 'Chhello Show' की एंट्री, द कश्मीर फाइल्स और RRR को दी मात
Oscar 2023 Entry: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और 'RRR' को पछाड़ आगे निकली 'Chhello Show'. ऑस्कर अवॉर्ड के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया नॉमिनेट.
Oscar 2023 Entry: बॉलीवुड हो चाहे साउथ हो किसी भी फिल्म के लिए ऑस्कर में एंट्री लेना बहुत बड़ी बात है. ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) के लिए देश की तरफ से कौन सी फिल्म भेजी जाएगी, इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था. बता दें लिस्ट में 'RRR' और 'The Kashmir Files' समेत कई फिल्में शामिल हुई थी, जिसकी लोग जाने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन जिस फिल्म का नाम ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है उस फिल्म का नाम सुन सब शौक्ड हो गए हैं. दरअसल, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से घोषणा हो चुकी है. भारत की तरफ से गुजराती फिल्म 'छेलो शो' (Chhello Show) की ऑस्कर 2023 के लिए ऑफिशियल एंट्री होगी.
बता दें फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अनाउंस कर दिया है कि कौन सी फिल्म ऑस्कर अवॉर्ज 2023 में एंट्री लेगी. देश की तरफ से ऑस्कर 2023 में ऑफिशियली गुजराती फिल्म 'छेलो शो' (Chhello Show) का नाम दिया गया है. जैसे ही फैंस को पता लगा कि गुजराती फिल्म 'छेलो शो' के ऑस्कर 2023 में जा रही है, तो वो हैरान रह गए. 'आरआरआर', 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों के आगे लोगों ने सोचा नहीं था कि ये फिल्म ऑस्कर के लिए भेजी जाएगी.
Gujarati film "Chhello Show" is India's official entry for Oscars 2023: Film Federation of India
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2022
'Chhello Show' के डायरेक्टर और लेखक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुजराती फिल्म 'छेलो शो' की बात करें तो इसका डायरेक्शन और इसके लेखक हैं 'पैन नलिन'. इस फिल्म को पहली बार साल 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. इसके अलावा फिल्म को कई अवॉर्ड फंक्शन में दिखाया गया है, जहां इसकी काफी प्रशंसा की गई थी.
'Chhello Show' की क्या है कहानी?
गुजराती फिल्म 'छेलो शो' में दिखाया जाता है कि एक 9 साल का छोटा लड़का एक गांव में रहता है और उसको फिल्मों से काफी प्यार होता है. लड़का फिल्म देखने के लिए प्रोजेक्टर रूम में पहुंचता है और कई फिल्में देखता है. फिल्में देखते हुए उसकी जिंदगी में काफी बदलाव आता है. फिल्म 'छेलो शो' में भाविन राबरी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता हैं.
'Chhellow Show' में किस-किस का है योगदान
गुजराती फिल्म 'छेलो शो' का निर्माण रॉय कपूर फिल्म, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स, मॉनसून फिल्म्स, छेलो शो एलएलपी और मार्क ड्वेल ने किया है. इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में पूरी हुई थी. फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम कोरोना महामारी के दौरान पूरा किया गया था.
12:44 PM IST