Year Ender 2022: साउथ सिनेमा के नाम रहा ये पूरा साल, RRR, KGF 2 सहित इन फिल्मों ने किया कमाल, देखिए पूरी लिस्ट
Written By: कुमार सूर्या
Wed, Dec 14, 2022 03:41 PM IST
Most Popular Indian Movies: साल 2022 को हम साउथ सिनेमा के साल के रूप में याद रख सकते हैं. कोरोना महामारी से उबर रहे सिनेमा इंडस्ट्री और बॉक्स ऑफिस को जैसे साउथ सिनेमा के रूप में संजीवनी मिल गई. RRR, KGF 2, Vikram जैसी फिल्मों ने लोगों को एक बार फिर से सिनेमाघरों तक आने के लिए प्रेरित किया. वहीं बॉलीवुड की एकाध फिल्मों को छोड़ दें, तो बड़े पर्दे पर बाकी फिल्में कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाई. IMDb ने इस साल की सबसे ज्यादा पॉपुलर फिल्मों की एक लिस्ट बनाई है और हैरानी नहीं होगी कि इसमें 10 में से 9 फिल्में साउथ सिनेमा से हैं. आइए देखते हैं इसकी पूरी लिस्ट.
1/10
RRR
साल 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट रही एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म RRR भारतीय इतिहास की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है, जिसने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. जूनियर एनटीआर, राम चरन, अजय देवगन और आलिया भट्ट आदि सितारों से सजी इस फिल्म की चर्चा पूरे साल रही, जिसे अमेरिका से लेकर जापान तक सिनेमाप्रेमियों ने पसंद किया.
2/10
The Kashmir Files
TRENDING NOW
3/10
K.G.F: Chapter 2
4/10
Vikram
क्या हो अगर एक ही फिल्म कमल हासन (Kamal Haasan), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और फहाद फासिल (Fahadh Faasil) जैसे सुपरस्टार एक साथ आ जाएं तो? फिल्म को सुपरहिट तो होना ही है. जी हां, ऐसा ही हुआ लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म विक्रम (Vikram) के साथ. फिल्म साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. वहीं कमल हासन ने इसके सीक्वेल का भी इशारा दे दिया है.
5/10
Kantara
6/10
Rocketry: The Nambi Effect
आर माधवन का ड्रीम प्रोजेक्ट रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने लेखक, निर्माता और निर्देशक की भी भूमिका निभाई. फिल्म रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन (Nambi Narayanan) की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान और तमिल वर्जन में सूर्या ने स्पेशल अपीरिएंस दिया है.
7/10
Major
8/10
Sita Ramam
9/10