कल सीधे BSE से जुड़ेंगे अनिल सिंघवी, मार्केट के दिग्गज होंगे LIVE
Stock Market: कल सुबह 8 बजे से BSE से ज़ी बिज़नेस का ऐतिहासिक LIVE मार्केट होगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी कल सीधे BSE से जुड़ेंगे.
Stock Market: आपके प्यार और भरोसे की बदौलत जी बिजनेस उस शिखर पर पहुंच चुका है जहां पहुंचना हर बिजनेस चैनल का सपना होता है. ज़ी बिजनेस पर दर्शकों के प्यार की ऐसी बरसात हुई है कि हमने 41वें हफ्ते में अब तक के सारे कीर्तिमानों को तोड़ते हुए हासिल की है 77.4% की ऐतिहासिक टीआरपी. मौका बड़ा है, इसलिए जश्न भी बड़ा होना चाहिए और इस मौके को खास बनाने के लिए कल सुबह 8 बजे से आप जी बिजनेस पर मार्केट का एक्शन देखेंगे लाइव, Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ.
लेकिन ये कवरेज होने वाला खास और ऐतिहासिक. जी हां, कल सुबह का लाइव मार्केट एक्शन होगा भव्य, दिव्य और एतिहासिक....सीधे मुंबई की बीएसई बिल्डिंग के BSE International Convention Hall से. जहां जी बिजनेस की रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी का सेलिब्रेशन होगा। इस मौके पर 10 बजे होगा ज़ी बिज़नेस का BELL RINGING CELEBRATION। जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ होंगे मार्केट के दिग्गज रामदेव अग्रवाल, नवनीत मुनोत और रमेश दमानी और होंगे खास मेहमान बीएसई के एमडी और सीईओ सुंदरारमन रामामूर्ति, तो जुड़ना मत भूलिएगा. रिकॉर्ड टीआरपी की रिकॉर्ड कवरेज में सीधा बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज से कल सुबह 8 बजे से लाइव.
ज़ी बिज़नेस की रिकॉर्ड तोड़ TRP पर कल BSE से होगा स्पेशल कवरेज, सुबह 8 बजे अनिल सिंघवी बाजार के दिग्गजों के साथ जुड़ेंगे BSE से लाइव, 10 बजे होगी जी बिजनेस की बेल रिंगिंग सेरेमनी. ऐतिहासिक TRP, ऐतिहासिक LIVE. BSE से सुबह 8 बजे से LIVE कवरेज.
जी बिजनेस ने TRP में 41वें हफ्ते में तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
जी बिजनेस ने टीआरपी में 41वें हफ्ते में तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 77 प्रतिशत के पार पहुंचा टीआरपी का आंकड़ा, सभी हिंदी और अंग्रेजी बिजनेस चैनल्स से बड़े मार्जिन से निकला आगे, इस बार बाजार ओपनिंग के दौरान मार्केट शेयर 91 परसेंट का.....कल बीएसई से होगी रिकॉर्ड टीआरपी की रिकॉर्ड कवरेज
- ज़ी बिज़नेस की रिकॉर्डतोड़ TRP
- 41वें हफ्ते में रिकॉर्ड 77.4% TRP
शेयर बाजार गिरकर बंद
अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान में बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा 7 नवंबर को होगी. इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में 2% तक की भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, कारोबार के अंत में बाजार में कुछ रिकवरी हुई. बीएसई का सेंसेक्स 941.88 अंक या 1.18% गिरकर बंद हुआ. वहीं, दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 309 अंक या 1.27% गिरने के बाद 23,995.35 पर बंद हुआ.
कल सुबह 8 बजे BSE से ज़ी बिज़नेस का LIVE कवरेज
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 4, 2024
8 AM से सीधे BSE से जुड़ेंगे अनिल सिंघवी
10 बजे ज़ी बिज़नेस का होगा Bell Ringing Celebration
हिंदी, इंग्लिश सभी बिज़नेस चैनल में ज़ी बिज़नेस का Highest TRP का रिकॉर्ड#ZeeBusiness #BSE #AnilSinghvi #NavneetMunot @AnilSinghvi_… pic.twitter.com/mlEQdfmbq3
निवेशकों की दौलत 5.99 लाख करोड़ रुपये घटी
शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 5.99 लाख करोड़ रुपये घट गई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और इस हफ्ते के अंत में घोषित होने वाले फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले निवेशक सतर्क रहे. विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर महीने में 94,000 करोड़ रुपये (करीब 11.2 अरब डॉलर) की निकासी की है जो किसी भी महीने में अबतक की सबसे अधिक निकासी है. घरेलू शेयर बाजार के उच्च मूल्यांकन और चीनी शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन के कारण ऐसा हुआ.
09:03 PM IST