LIC पॉलिसी से PAN को लिंक कराना है बेहद आसान, घर बैठे कर सकते हैं ये काम पूरा
PAN link with LIC policy: इसमें आप एक से ज्यादा पॉलिसी को एक साथ पैन से लिंक करा सकते हैं. इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया बेहद आसान है.
एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/ पर विजिट करना होता है. (ज़ी बिज़नेस)
एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/ पर विजिट करना होता है. (ज़ी बिज़नेस)
PAN link with LIC policy: आपने बैंक अकाउंट में पैन लिंक कराया होगा. आपने आधार और पैन को भी लिंक कराया होगा. लेकिन आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी के साथ भी पैन लिंक (PAN link with LIC policy) करा लेना चाहिए. अगर अब तक नहीं कराया है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. एलआईसी (LIC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह बेहद आसान है और चंद मिनट में यह काम भी पूरा हो जाएगा.
पैन को लिंक कराने से पहले ध्यान रहे
ऑनलाइन लिंक कराने के लिए सिस्टम ओपन करने से पहले आपके हाथ में पैन कार्ड और एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) पॉलिसी की लिस्ट होनी चाहिए. बता दें, आपको एलआईसी पॉलिसी के साथ रजिस्टर मोबाइल फोन साथ रखना चाहिए, क्योंकि इस पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा. ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट के सफल होने का मैसेज शो करेगा.
एलआईसी पॉलिसी के साथ ऐसे करें ऑनलाइन पैन लिंक
- सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/ पर विजिट करें. यहां ONLINE SERVICES सेक्शन में पहले नंबर पर Online PAN Registration का ऑप्शन है. इस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर आप Link Your PAN To Your LIC Policies पेज पर होंगे. यहां दी गई बातों को पढ़ लें और फिर PROCEED बटन पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर होंगे. यहां आपसे डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, ईमेल, पैन नंबर, पैन नंबर के मुताबिक आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर की जानकारी मांगी जाएगी. इसे आपको भरना है. ध्यान रहे पॉलिसी नंबर डालने के बाद आप एक से ज्यादा पॉलिसी नंबर ऐड कर सकते हैं. पेज के आखिरी हिस्से में डिक्लेयरेशन को टिक करें और कैप्चा डालें. अब GET OTP पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी मिलता है.
- अब आप Verify Your Details पेज पर होते हैं और मोबाइल में आया ओटीपी आपको यहां डालना है. और फिर Submit बटन पर क्लिक करना होता है. सफलता पूर्वक क्लिक होने पर आपके सामने Link PAN With Policy - Acknowledgement का पेज होगा. इसमें Request for PAN Registration received लिखा मैसेज होगा. यानी आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली गई है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:01 AM IST